विराट कोहली भारत छोड़कर परिवार के साथ लंदन में होंगे शिफ्ट, कोच राजकुमार शर्मा ने किया खुलासा

Updated: Thu, Dec 19 2024 16:27 IST
Image Source: Twitter

भारत के स्टार बल्लेबाज और पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) भारत छोड़कर परिवार के साथ लंदन में बसने की प्लानिंग कर रहे हैं। कोहली के बचपन के कोच राजकुमार शर्मा (Rajkumar Sharma) के अनुसार कोहली अपनी वाइफ अनुष्का शर्मा, बेटी वामिका और बेटे अकाय के साथ जल्द ही भारत छोड़कर लंदन में शिफ्ट होने की प्लानिंग कर रहे हैं।

दैनिक जागरण को दिए इंटरव्यू में राजकुमार ने कहा, “ विराट अपने बच्चों और पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ लंदन में शिफ्ट होने की योजना बना रहे हैं, वो बहुत जल्द ही भारत छोड़कर वहां बसने वाले हैं। 

बता दें कि कुछ सालों पहले कोहली दिल्ली छोड़कर मुंबई शिफ्ट हो गए थे। लेकिन इस साल की शुरूआत से वह लंदन में ही हैं। अपने दूसरे बच्चे के जन्म के चलते कोहली इस साल की शुरूआत में इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैच की सीरीज नहीं खेले थे। उनके बेटे अकाय का जन्म 15 फरवरी 2014 को लंदन में ही हुआ था। 

इस इंटरव्यू के दौरान कोहली की मौजूदा फॉर्म औऱ संन्यास को लेकर भी राजकुमार से सवाल पूछा गया, जिसपर उन्होंने कहा कोहली का फॉर्म चिंता का विषय नहीं है और वह बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के अगले दो टेस्ट मैचों में भारत के लिए दो और शतक लगाने वाले हैं। 

राजकुमार ने कहा “ विराट अपने करियर का बेस्ट क्रिकेट खेल रहे हैं, उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में शतक जड़ा था।  मुझे भरोसा है कि आने वाले दो टेस्ट मैच में वह दो और शतक जड़ेंगे। वो हमेशा अपने क्रिकेट का लुत्फ उठाते हैं।  उनका फॉर्म चिंता का विषय नहीं है। वो जानता है कि मुश्किल परिस्थितियों में कैसे प्रदर्शन करना है और टीम को मैच जीतने में मदद करनी है। ”

Also Read: Funding To Save Test Cricket

“विराट अभी भी बहुत फिट हैं और उनकी उम्र संन्यास लेने की नहीं है। मुझे लगता है कि वह पाँच साल और खेलेंगे। वह निश्चित रूप से 2027 के वनडे वर्ल्ड कप में भारत के लिए खेलेंगे। मैं उन्हें पिछले 26 सालों से जानता हूँ और इसलिए मैं कह सकता हूँ कि उनमें अभी भी बहुत क्रिकेट बाकी है।"

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें