VIDEO: Messi से नहीं प्रेमानंद महाराज से मिलने पहुंचे विराट-अनुष्का, वृंदावन से सामने आया नया वीडियो

Updated: Tue, Dec 16 2025 13:55 IST
Image Source: Google

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और अभिनेत्री अनुष्का शर्मा दो दिन पहले मुंबई में लैंड हुए और मीडिया ने ये अटकलें लगाईं कि ये पावर कपल दिग्गज फुटबॉलर लियोनेल मेसी से मिलने के लिए भारत वापस आया है लेकिन विराट-अनुष्का ने सभी फैंस को चौंकाते हुए एक बार फिर से श्री प्रेमानंद महाराज से मिलने वृंदावन पहुंच गए।

विराट-अनुष्का की प्रेमानंद महाराज से इस मुलाकात का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। मुंबई के कलिना एयरपोर्ट से इस कपल की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आए थे। फैंस कयास लगा रहे थे कि वो फुटबॉल के सुपरस्टार लियोनेल मेसी से मिलने आए हैं लेकिन इस कपल ने फैंस को गलत साबित कर दिया। इस महीने की शुरुआत में साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज जीतने के बाद विराट कोहली लंदन चले गए थे।

मेसी 13 दिसंबर से 3 दिन के भारत दौरे पर थे। अर्जेंटीना के दिग्गज खिलाड़ी मेसी ने कोलकाता, हैदराबाद, मुंबई और दिल्‍ली में पहुंचकर अपने फैंस और सेलिब्रिटीज़ से मुलाकात की। यही कारण था कि विराट और अनुष्का के भी मेसी से मिलने की अटकलें थी लेकिन ऐसा हुआ नहीं। बता दें कि इससे पहले विराट और अनुष्का अपने साथ अपने दोनों बच्चों वामिका और अकाय कोहली के साथ प्रेमानंद महाराज के दर्शन करने पहुंचे थे।

Also Read: LIVE Cricket Score

विराट कोहली टेस्ट और टी-20 फॉर्मैट से संन्यास ले चुके हैं और अब वो सिर्फ वनडे फॉर्मैट में ही नजर आते हैं। ऐसे में साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे विराट अब अगले महीने न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज में नजर आएंगे। फैंस उम्मीद करेंगे कि वो अपने शानदार फॉर्म को कीवी टीम के खिलाफ भी जारी रखें।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें