VIDEO: विराट और धोनी एक साल में कितना कमाते हैं? रवि शास्त्री ने किया खुलासा

Updated: Sat, Jul 26 2025 15:01 IST
Image Source: Google

भारतीय क्रिकेट फैंस अक्सर ये जानने के लिए बेताब रहते हैं कि उनके फेवरिट क्रिकेटर्स आखिरकार कितनी कमाई करते हैं। अब उनके इस सवाल का जवाब रवि शास्त्री ने देने की कोशिश की है। पूर्व भारतीय मुख्य कोच रवि शास्त्री ने टीम इंडिया के आइकन खिलाड़ियों की भारी कमाई के बारे में एक चौंकाने वाला खुलासा किया है।

पूर्व इंग्लैंड के खिलाड़ियों माइकल वॉन, एलेस्टेयर कुक, फिल टफनेल और डेविड लॉयड द्वारा होस्ट किए गए 'स्टिक टू क्रिकेट' पॉडकास्ट पर एक बेबाक खुलासा करते हुए, शास्त्री ने बताया कि एमएस धोनी, विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर जैसे आइकन खिलाड़ियों ने विज्ञापनों से, सालाना 100 करोड़ से ज़्यादा की कमाई की है।

बातचीत के दौरान, शास्त्री ने खुलासा किया कि भारत के शीर्ष क्रिकेटर अपनी मार्केटिंग क्षमता के कारण मैदान के बाहर भारी कमाई करते हैं। उन्होंने कहा, "वो बहुत कमाते हैं। वो विज्ञापनों से ज़रूर बहुत कमाते हैं। आप जानते ही हैं और सौ करोड़ से ऊपर। आप हिसाब लगाइए। एमएस धोनी, विराट कोहली या सचिन तेंदुलकर जैसे दिग्गज खिलाड़ी 15-20 से ज़्यादा विज्ञापन बनाते थे। ये एक दिन का काम होता है। उनके पास समय नहीं होता। क्रिकेट की बढ़ती लोकप्रियता के कारण वो आसानी से इससे ज़्यादा विज्ञापन बना सकते थे।"

Also Read: LIVE Cricket Score

मैच फीस और केंद्रीय अनुबंध इन खिलाड़ियों को स्थिर आय प्रदान करते हैं, लेकिन शास्त्री ने ज़ोर देकर कहा कि असली वित्तीय लाभ ब्रांड साझेदारी से आता है। शीर्ष भारतीय क्रिकेटरों की मैदान के बाहर की कमाई अब लियोनेल मेसी और क्रिस्टियानो रोनाल्डो जैसे अंतरराष्ट्रीय खेल सुपरस्टार्स के बराबर है। आईपीएल की लोकप्रियता बढ़ने के साथ-साथ खिलाड़ियों की लोकप्रियता में भी बढ़ौतरी हुई है जिसके चलते इन खिलाड़ियों पर हर तरफ से पैसे की बारिश होती है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें