विराट कोहली और रोहित शर्मा पर्थ में नेट्स पर दिखे साथ, ऑस्ट्रेलिया सीरीज से पहले की तैयारी तेज; VIDEO
टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज़ विराट कोहली और रोहित शर्मा लंबे इंतज़ार के बाद एक बार फिर नेट्स पर साथ नजर आए। दोनों ने पर्थ में जमकर पसीना बहाया और अपने शॉट्स को निखारने पर फोकस किया। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज 19 अक्टूबर से शुरू हो रही है, जिसके लिए टीम इंडिया ने गुरुवार को अभ्यास सत्र में हिस्सा लिया।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले टीम इंडिया की तैयारियां पर्थ में ज़ोरों पर हैं। इस बीच, फैन्स के लिए सबसे बड़ी खुशी की बात रही कि विराट कोहली और रोहित शर्मा एक साथ नेट्स में बल्लेबाजी करते नजर आए। दोनों दिग्गज बल्लेबाजों ने करीब एक घंटे तक बल्लेबाजी अभ्यास किया और अपने पुराने टच में लौटते हुए कुछ शानदार शॉट्स खेले।
टीम इंडिया गुरुवार सुबह (16 अक्टूबर) पर्थ पहुंची और फिर कुछ देर थोड़ा आराम करने के बाद नेट्स पर उन्होंने सीरीज की तैयारियां शुरू कीं। गौरतलब है कि विराट और रोहित आखिरी बार भारत के लिए मार्च 2025 में यूएई में खेले गए चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में नजर आए थे।
इस बार सीरीज की खासियत यह भी है कि शुभमन गिल पहली बार वनडे कप्तान के तौर पर टीम की अगुवाई करेंगे। टेस्ट सीरीज में शानदार कप्तानी करने के बाद अब गिल के सामने यह मौका होगा कि वह सफेद गेंद के फॉर्मेट में भी अपनी लीडरशिप साबित करें।
वहीं कोहली और रोहित दोनों के लिए यह सीरीज काफी अहम मानी जा रही है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो 2027 वनडे वर्ल्ड कप की टीम में इन दोनों की जगह उनके आने वाले प्रदर्शन पर निर्भर करेगी। यही कारण है कि दोनों ने पर्थ में नेट्स पर जमकर मेहनत की और एक-दूसरे के साथ रणनीति पर चर्चा भी की।
VIDEO:
Also Read: LIVE Cricket Score
पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में 19 अक्टूबर से शुरू हो रही इस सीरीज में भारत तीन वनडे खेलेगा। शुभमन गिल के लिए यह मौका होगा कि वह न केवल अपनी कप्तानी की शुरुआत दमदार अंदाज़ में करें, बल्कि कोहली-रोहित जैसे सीनियर खिलाड़ियों के अनुभव से टीम को और भी मजबूत दिशा दें।