शर्मनाक हार के बाद भी विराट कोहली ने किया ये खास कमाल, क्रिकेट फैन्स हुए गद्गद

Updated: Sat, Feb 25 2017 16:18 IST
शर्मनाक हार के बाद भी विराट कोहली ने किया ये खास कमाल, क्रिकेट फैन्सहुए गद्ग ()

नई दिल्ली, 25 फरवरी (| भारतीय टीम के कप्तान और इस समय बल्ले से शानदार फॉर्म में चल रहे विराट कोहली को क्रिकेट वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो के अर्वाड्स में साल 2016 का सर्वश्रेष्ठ कप्तान चुना गया है। विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम बीते साल लगातार 12 टेस्ट मैचों में अपराजित रही है। 

भारत ने साल की शुरुआत वेस्टइंडीज में 4-0 से टेस्ट श्रृंखला जीत कर की थी और साल का अंत इंग्लैंड को अपने घर में 4-0 से हराकर किया। इस बीच उसने न्यूजीलैंड को भी अपने घर में 3-0 से शिकस्त दी थी।  पुणे टेस्ट मैच में भारत की हुई शर्मनाक हार, भारत ने बनाया टेस्ट क्रिकेट का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड

 

पिछले साल खेले गए 12 टेस्ट मैचों में से भारतीय टीम ने नौ में जीत हासिल की थी जबकि तीन मैच ड्रॉ रहे थे। इस दौरान कोहली ने बल्ले से भी शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने इन 12 मैचों में 76 की औसत से रन बनाए और तीन दोहरे शतक भी जड़े।  बांग्लादेश के स्पिन गेंदबाज मेहदी हसन मिराज को बीते साल पदार्पण करने वाले सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का अवार्ड मिला। 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें