विराट कोहली ने 166 रन की तूफानी पारी खेलकर तोड़े सचिन तेंदुलकर के कई वर्ल्ड रिकॉर्ड, 21 गेंदों में ठोके 100 रन
विराट कोहली (Virat Kohli) ने रविवार (15 जनवरी) को श्रीलंका के खिलाफ तीसरे औऱ आखिरी वनडे में तूफानी शतक जड़कर रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी। कोहली ने 110 गेंदों में 13 चौकों और 8 छक्कों की मदद से नाबाद 166 रन बनाए। ये वनडे क्रिकेट में उनका दूसरा सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर है। अपनी इस पारी के दौरान कोहली ने 100 रन 21 गेंदों में सिर्फ चौकों-छक्कों की मदद से बनाए। कोहली के इंटरनेशनल करियर का 74वां औऱ वनडे करियर का 46वां शतक है।
अपने देश में सबसे ज्यादा शतक
कोहली ने अपने देश में सबसे ज्यादा शतक जड़ने का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। कोहली का भारत में यह 21वां वनडे शतक है। इससे पहले यह रिकॉर्ड भारत के ही महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के नाम था, जिन्होंने भारत में 20 वनडे शतक जड़े थे।
महेला जयवर्धने का रिकॉर्ड तोड़ा
कोहली वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में श्रीलंका के पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने को पछाड़कर पांचवें नंबर पर पहुंच गए हैं। जयवर्धने ने अपने वनडे करियर में 448 मैच की 418 पारियों में 12650 रन बनाए थे। वहीं कोहली अब 268 मैचों की 259 पारियों में रन बना चुके हैं।
20000 रन पूरे
विराट कोहली ने द्विपक्षीय मैचों में 20000 इंटरनेशनल पूरे कर लिए हैं। ये कारनामा करने वाले कोहली भारत के दूसरे और दुनिया के चौथे खिलाड़ी बन गए हैं। उनके अलावा इस लिस्ट में सचिन तेंदुलकर, जैक कैलिस और कुमार संगाकार जैसे दिग्गज इस लिस्ट में हैं।
एक देश के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक
वनडे में एक देश के खिलाफ सबसे ज्यादा वनडे शतक बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी कोहली ने अपने नाम कर लिया है। श्रीलंका के खिलाफ वनडे में यह उनका दसवां शतक है। सचिन तेंदुलकर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ और कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 9-9 वनडे शतक जड़े हैं।
गेल-तेंदुलकर की बराबरी
वनडे में सबसे ज्यादा बार 150 या उससे ज्यादा रन बनाने के मामले में कोहली ने सचिन तेंदुलकर और क्रिस गेल की बराबरी कर ली है। पांचवीं बार कोहली ने इस फॉर्मेट में 150 रनों से ज्यादा की पारी खेली थी।
वीरेंद्र सहवाग का रिकॉर्ड जोड़ा
Also Read: LIVE Score
भारत के लिए वनडे में सबसे तेज 150 रन बनाने के मामले में कोहली दूसरे नंबर पर आ गए हैं, उन्होंने इसके लिए 106 गेंद खेली। कोहली ने वीरेंद्र सहवाग का रिकॉर्ड तोड़ा। सहवाग ने 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 112 गेंदों में अपने 150 रन पूरे किए थे।