क्या इतिहास रच पाएंगे VIRAT KOHLI? चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में ठोकी सेंचुरी तो तोड़ देंगे सचिन और संगाकारा का महारिकॉर्ड
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) का फाइनल रविवार, 9 मार्च को भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। गौरतलब है कि अगर इस महामुकाबले में विराट कोहली (Virat Kohli) सेंचुरी ठोकते हैं तो वो महान बल्लेबाज़ सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) और कुमार संगाकारा (Kumar Sangakkara) जैसे दिग्गजों का एक और महारिकॉर्ड तोड़कर अपने नाम कर लेंगे।
विराट के पास इतिहास रचने का मौका
क्रिकेट के भगवान माने जाने वाले दिग्गज भारतीय बल्लेबाज़ सचिन तेंदुलकर ने ODI फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। आपको बता दें कि उन्होंने भारत के लिए 463 वनडे मैच खेलकर 18426 रन बनाने का कारनामा किया है। इसी बीच उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ भी 42 ODI मैच खेलकर 1750 रन जोड़े। यही वजह है वो मौजूदा समय कीवी टीम के खिलाफ वनडे फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बैटर हैं। हालांकि अब विराट के पास ये महारिकॉर्ड अपने नाम करने का सुनहरा मौका है।
गौरतलब है कि विराट कोहली न्यूजीलैंड के सामने अब तक 32 मैचों में 57.10 की औसत से 1656 ODI रन जड़ चुके हैं। यानी अब अगर चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में वो सेंचुरी या 95 रन और बना लेते हैं तो सचिन तेंदुलकर से इस लिस्ट में आगे निकल जाएंगे और ये महारिकॉर्ड भी अपने नाम कर लेंगे।
ये भी पढ़ें: Chris Gayle का महारिकॉर्ड तोड़ सकते हैं Virat Kohli! चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास के बन सकते हैं नंबर-1 बल्लेबाज़
कुमार संगाकारा को भी पीछे छोड़ सकते हैं कोहली
ये भी जान लीजिए कि इंटरनेशनल लेवल पर सचिन तेंदुलकर (463 मैचों में 18426 रन) के बाद श्रीलंका के महान बल्लेबाज़ कुमार संगाकारा (404 मैचों में 14234 रन) ने ODI में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। हालांकि अब विराट उन्हें भी पछाड़ते हुए आगे निकल सकते हैं।
आपको बता दें कि विराट के नाम 301 वनडे मैचों में 14180 रन दर्ज हैं। यानी अगर विराट न्यूजीलैंड के खिलाफ आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में अर्धशतक ठोकते हुए 55 रन बनाते हैं तो अपने 14235 वनडे रन पूरे कर लेंगे और कुमार संगाकारा को पीछे करके ODI फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज़ बन जाएंगे।
ये भी पढ़ें: Hardik Pandya के पास इतिहास रचने का मौका! IND vs NZ Final में बन सकते हैं Champions Trophy के 'सिक्सर किंग'
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए ऐसा है टीम इंडिया का पूरा स्क्वाड
Also Read: Funding To Save Test Cricket
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रविंद्र जडेजा, हार्दिक पांड्या, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह।