विराट कोहली CSK के खिलाफ 6 रन बनाते ही रच देंगे इतिहास, भारत का कोई क्रिकेटर नहीं बना पाया ये रिकॉर्ड

Updated: Fri, Mar 15 2024 13:54 IST
Image Source: Google

मौजूदा चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) औऱ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच 22 मार्च को इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का पहला मुकाबला खेला जाएगा। इस मैच में आरसीबी के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) के पास कुछ खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। 

 

विराट कोहली 12000 टी-20 रन

कोहली अगर इस मैच में 6 रन बना लेते हैं तो टी-20 क्रिकेट में 12000 रन बनाने वाले भारत के पहले और दुनिया के छठे खिलाड़ी बन जाएंगे। फिलहाल क्रिस गेल, शोएब मलिक, कीरोन पोलार्ड, एलेक्स हेल्स, डेविड वॉर्नर जैसे दिग्गज टी-20 में इस आंकड़े तक पहुंचे हैं। 

एलेक्स हेल्स को पछाड़ेगे

कोहली के पास एलेक्स हेल्स को पछाड़कर टी-20 में सबसे तेज 12000 रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर पहुंचने का मौका होगा। कोहली ने अब तक 376 टी-20 मैच की 359 पारियों में 41.21 की औसत से 11994 रन बनाए हैं।  हेल्स ने 435 मैच में 12000 टी-20 रन पूरे किए थे। 353 मैच के साथ क्रिस गेल पहले और 369 मैच के साथ डेविड वॉर्नर इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं। 

आईपीएल में 650 चौके

आईपीएल में 650 चौके पूरे करने के लिए कोहली को 7 चौके जड़ने की दरकार है। इस टूर्नामेट के इतिहास में फिलहाल शिखर धवन ही यह मुकाम हासिल कर पाएंगे। धवन अभी तक आईपीएल में 750 चौके जड़ चुके हैं। 

Also Read: Live Score

गौरतलब है कि कोहली पिछले करीब 2 महीने से क्रिकेट से दूर है। उन्होंने 17 जनवरी को अफगानिस्तान के खिलाफ अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच खेला था। अपने दूसरे बच्चे के जन्म के चलते वह इंग्लैंड के खिलाफ हुई पांच टेस्ट मैच की सीरीज नहीं खेल जाए थे। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें