विराट कोहली ने 29 गेंद में खेली 70 रन की तूफानी पारी,ऐसा करने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बने
11 दिसंबर,मुंबई। वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी-20 इंटरनेशनल में पहले बल्लेबाजी करते हुए केएल राहुल,रोहित शर्मा औऱ कप्तान विराट कोहली के अर्धशतक के दम पर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 240 रन बनाए।
रनमशीन विराट कोहली ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 29 गेंदों में 4 चौकों और 7 छक्कों की मदद से नाबाद 70 रन की पारी खेली। इस पारी के साथ ही उन्होंने भारतीय सरजमीं पर 1000 टी-20 इंटरनेशनल रन पूरे कर लिए। ये कारनामा करने वाले वो भारत के पहले खिलाड़ी बन गए हैं।
विराट से पहले एक देश में 1000 या उससे ज्यादा टी-20 इंटरनेशनल रन दुनिया के सिर्फ 3 क्रिकेटर ही बना पाए थे। जिसमें न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल,कॉलिन मुनरो और अफगानिस्तान के मोहम्मद शहजाद शामिल हैं।
कोहली ने अपनी पारी में 21 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया जो उनके करियर का सबसे तेज टी-20 इंटरनेशनल अर्धशतक है। उनसे आग इस लिस्ट में युवराज सिंह (12 गेंद) और गौतम गंभीर (19 गेंद) हैं।