SA vs IND: टीम इंडिया को बड़ा झटका, साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टेस्ट से बाहर हुआ ये खिलाड़ी
साउथ अफ्रीका के खिलाफ मंगलवार (11 जनवरी) के केपटाउन में खेले जाने वाले तीसरे औऱ निर्णायक टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) फिट ना होने के कारण इस मुकाबले से बाहर हो गए हैं। मैच की पूर्व संध्या पर भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने इसकी पुष्टि की। साथ ही कोहली ने यह भी बताया कि वह तीसरा टेस्ट खेलने के लिए बिल्कुल फिट हैं।
कोहली ने वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा,"मैं खेलने के लिए बिल्कुल फिट हूं। लेकिन मोहम्मद सिराज मैच फिट नहीं है।”
हालांकि सिराज की जगह प्लेइंग इलेवन में किसे जगह मिलेगी, इसे लेकर कोहली ने कोई खुलासा नहीं किया है। बता दें कि सिराज के खिलाफ जोहन्सबर्ग में खेले गए दूसरे टेस्ट की पहली पारी के दौरान सिराज की हैमस्ट्रिंग में खिचाव आ गया था। जिसके बाद वह दूसरी पारी में असहज दिखाई दिए थे।
सिराज पिछले दो टेस्ट में सिर्फ तीन विकेट ही हासिल कर पाए थे।
कोहली पीठ में ऐंठन के कारण दूसरे टेस्ट में नहीं खेल पाए थे, जिसमें भारत को 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। अब निर्णायक टेस्ट में उनकी वापसी से भारतीय टीम को मजबूती मिलेगी।
बता दें कि भारतीय टीम केपटाउन के मैदान पर एक भी टेस्ट मैच नहीं जीती है।