धर्मशाला टेस्ट मैच में कोहली के चहेते मोहम्मद शमी को होगी वापसी, कोहली ने किया ऐलान

Updated: Tue, Mar 21 2017 20:16 IST

21 मार्च, धर्मशाला (CRICKETNMORE)। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 टेस्ट मैचों में दोनों टीमों ने कमाल का खेल दिखाया है। तीसरा टेस्ट मैच  बेहद ही शानदार रहा था। भले ही ऑस्ट्रेलियाई टीम तीसरा टेस्ट मैच बचाने में सफल रही लेकिन भारत की टीम ने जिस तरह से मैच में वापसी की थी वो अद्भूत था।

ऐसे में धर्मशाला में होने वाले आखिरी टेस्ट मैच में भारत की टीम पूरे आत्मविश्वास के साथ कंगारू की टीम को हराने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। डेविड वॉर्नर ने भरी हुंकार, धर्मशाला में करूंगा धमाका

विराट कोहली चौथे और आखिरी टेस्ट मैच के लिए अपनी टीम में एक बड़ा बदलाव करने वाले है। आगे क्लिक करके जाने कोहली आखिरी टेस्ट मैच के लिए टीम में शामिल करेगे यह खास तेज गेंदबाज►

 

भारत की टीम मोहम्मद शमी को चौथे टेस्ट मैच में खेलाने के बारे में सोच सकती है। इसी रणनीति के तहत कोहली एंड कंपनी ने मोहम्मद शमी को विजय हजारे ट्रॉफी में खेलने के लिए भेजा था। मीडिया से बातचीत करते हुए कोहली ने कहा कि चोट से उबरने के बाद हम शमी को 10 से 12 ओवर तक गेंदबाजी करते हुए देखना चाहते थे यही वजह थी कि उन्हें विजय हजारे ट्रॉफी में खेलने के लिए भेजा था। रोहित शर्मा और पार्थिव पटेल की वापसी

गौरतलब है कि विजय हजारे ट्रॉफी के फाइनल में मोहम्मद शमी ने बंगाल की तरफ से खेलते हुए कुल 8.2 ओवर की गेंदबाजी कर 4 विकेट चटकाए। चोट से उबरने के बाद से मोहम्मद शमी ने पहली बार किसी मैच में गेंदबाजी की और अपनी फिटनेस का जबरदस्त परिचय दिया है। अब देखना है कि 25 मार्च से होने वाले फाइनल टेस्ट मैच में क्या कोहली अपने चहेते तेज गेंदबाज को अंतिम ग्यारह में शामिल करेगें।

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें