विराट कोहली ने दोहरा शतक जमाकर टेस्ट क्रिकेट में महान गावस्कर की कर ली बराबरी
10 फरवरी,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी और कप्तान विराट कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ हैदाराबाद में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में 204 रन की एतिहासिक पारी खेली। अपनी इस पारी के साथ उन्होंने कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए। जुलाई 2016 मे वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना पहला दोहरा शतक जड़ने वाले विराट कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ अपना चौथा दोहरा शतक जड़ा। लाइव स्कोर
इसके साथ ही उन्होंने महान सुनील गावस्कर की बराबरी कर ली जिनके नाम 4 दोहरे शतक दर्ज हैं। इस मामले में अब कोहली से आगे टीम इंडिया के सिर्फ 3 दिग्गज खिलाड़ी हैं। वीरेंद्र सहवाग औऱ सचिन तेंदुलकर ने भारत के लिए 6-6 दोहरे शतक जड़े हैं। उसके बाद तीसरे नंबर पर राहुल द्रविड़ हैं, जिनके नाम 5 दोहरे शतक दर्ज हैं। इसके साथ ही वह टेस्ट कप्तान के तौर पर चार दोहरे शतक जड़ने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में भी शामिल हो गए हैं। किंग कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम ने रचा विराट कारनामा
कोहली के अलावा डॉन ब्रैडमैन, माइकल क्लार्क और ग्रीम स्मिथ ने कप्तान के तौर पर चार दोहरे शतक बनाए हैं। इस मामले में सबसे आगे वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज ब्रायन लारा हैं जिन्होंन कप्तानी करते हुए टेस्ट मैचों मे 5 दोहरे शतक अपने नाम किए। OMG: कोहली ने बनाया विराट वर्ल्ड रिकॉर्ड, डॉन ब्रैडमैन और राहुल द्रविड़ को छोड़ा पीछे