ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी- 20 सीरीज में विराट कोहली तोडेगें कई कमाल और हैरान करने वाले रिकॉर्ड्स

Updated: Thu, Oct 05 2017 17:25 IST

 5 अक्टूबर,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। भारत-ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज की शुरुआत 7 अक्टूबर से रांची में होगी। तीन मैचों की इस सीरीज में टीम इंडिया के कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के पास कई बड़े रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। आइए जानते हैं क्या हैं ये रिकॉर्ड...

हार्दिक पांड्या की गर्लफ्रेंड है बला की खूबसूरत, जरूर देखें

विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस सीरीज में 4 चौके मारते ही टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 200 चौके पूरे कर लेंगे। फिलहाल उनके नाम 50 मैचों की 47 पारियों में 196 चौके दर्ज हैं। टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 200 चौके जड़ने का कारनामा श्रीलंका के तिलकरत्ने दिलशान (223 चौके) और अफगानिस्तान के मोहम्मद शहजाद (200 चौके) ने ही किया है।

इसके अलावा विराट कोहली के पास टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर पहुंचने का मौका होगा। विराट कोहली ने अभी तक 1830 रन बनाए हैं और अगर वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों में 59 रन बना लेते हैं तो तिलकरत्ने दिलशान (1889 रन) को पीछे छोड़ देंगे।

हार्दिक पांड्या की गर्लफ्रेंड है बला की खूबसूरत, जरूर देखें

गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 मैचों में विराट कोहली का रिकॉर्ड शानदार रहा है। उन्होंने कंगारू टीम के खिलाफ खेले गए 9 मैचों में 400 से अधिक रन मारे हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए आखिरी चार टी20 इंटरनेशनल मैचों में कोहली ने लगातार चार अर्धशतक भी बनाए हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें