VIDEO: NZ के खिलाफ पहले वनडे दौरान कैमरे में कैद हुआ विराट कोहली का फनी मोमेंट, श्रेयस अय्यर की वॉक की नकल

Updated: Tue, Jan 13 2026 18:39 IST
Image Source: X

वडोदरा में रविवार (11 जनवरी) को भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए पहले वनडे में नेशनल एंथम के दौरान विराट कोहली ने श्रेयस अय्यर की चाल की मज़ेदार नकल की। यह पल कैमरे में कैद हो गया और अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है।

भारतीय टीम के सीनियर बल्लेबाज़ विराट कोहली एक बार फिर अपने चुलबुले अंदाज़ को लेकर चर्चा में हैं। भारत और न्यूजीलैंड के बीच वडोदरा में खेले गए पहले वनडे से पहले नेशनल एंथम के दौरान कोहली ने श्रेयस अय्यर की वॉक की मज़ेदार नकल कर डाली, जिसे देख स्टेडियम में मौजूद फैंस के साथ-साथ अब सोशल मीडिया यूज़र्स भी मजे ले रहे हैं।

जब भारतीय खिलाड़ी वडोदरा क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में नेशनल एंथम के लिए मैदान पर उतरे, तो कप्तान शुभमन गिल सबसे आगे थे। उनके पीछे उपकप्तान श्रेयस अय्यर और फिर विराट कोहली चल रहे थे। इसी दौरान कोहली ने श्रेयस अय्यर की ओर इशारा करते हुए उनके चलने के अंदाज़ की नकल शुरू कर दी। कंधे उचकाते हुए, सीना तानकर चलने का उनका यह अंदाज़ कैमरे में साफ कैद हो गया।

कोहली की इस हरकत को देखकर पीछे चल रहे रोहित शर्मा भी मुस्कुराते नजर आए। विराट कोहली को भारतीय टीम के सबसे ज़्यादा दर्शकों को एंटरटेन करने वाले खिलाड़ियों में गिना जाता है और एक बार फिर उन्होंने यह साबित कर दिया कि मैदान पर उनका अंदाज़ कितना जीवंत रहता है।

VIDEO:

इसी मुकाबले में विराट कोहली का मस्ती भरा अंदाज़ यहीं नहीं रुका। बाद में जब श्रेयस अय्यर ने ग्लेन फिलिप्स का लो कैच पकड़ा, तो कोहली को सपेरे की तरह डांस करते हुए भी देखा गया। मैच में कोहली ने 93 रनों की शानदार पारी खेली और टीम इंडिया की जीत की नींव रखी, हालांकि वह अपने 85वें अंतरराष्ट्रीय शतक से चूक गए।

Also Read: LIVE Cricket Score

कुल मिलाकर, विराट कोहली इस दौर में क्रिकेट का भरपूर आनंद लेते हुए नजर आ रहे हैं और उनका यही अंदाज़ फैंस को सबसे ज़्यादा पसंद आ रहा है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें