WATCH: कभी चिल्लाए तो कभी हवा में चलाई लात, बीच मैदान पर ऐसे बौखला गए Virat Kohli

Updated: Tue, Apr 16 2024 12:07 IST
Virat Kohli

RCB के स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली (Virat Kohli) मैदान पर जमकर इन्जॉय करते हैं और फैंस का भी खूब मनोरंजन करते हैं, लेकिन बीते सोमवार (15 अप्रैल) को IPL 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज़ों ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के गेंदबाज़ों की ऐसी कुटाई की कि विराट कोहली मैदान पर गुस्से से बौखला गए और पूरी इनिंग के दौरान ही निराश दिखे।

खिलाड़ियों पर चिल्लाए, बौखलाए विराट

सोशल मीडिया पर विराट कोहली के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं जिसमें वो काफी गुस्से में दिखे हैं। एक वीडियो में विराट ड्रिंक्स ब्रेक के दौरान गु्स्से में हवा में लाते चलाते नज़र आए। वहीं एक वीडियो में कभी वो निराश, कभी खिलाड़ियों पर चिल्लाते तो कभी बाउंड्री पर फील्डिंग करते हुए आग बबूला दिखे।

विराट का ये रिएक्शन अपनी टीम के गेंदबाज़ों के बेहद निराशाजनक प्रदर्शन का कारण देखने को मिला है। आपको बता दें कि सनराइजर्स के खिलाफ आरसीबी ने 6 बॉलर से गेंदबाज़ी की जिसमें से सभी ने 10 से ज्यादा इकोनॉमी से रन लुटाए। इतना ही नहीं, इस दौरान तीन गेंदबाज़ ऐसे रहे जिन्होंने तो 15 से ज्यादा इकोनॉमी से रन लुटा डाले। यही वजह है एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में हैदराबाद ने 20 ओवर में 287 रन ठोक डाले।

ये भी जान लीजिए कि इस मुकाबले में सिर्फ आरसीबी के गेंदबाज़ों की ही कुटाई नहीं हुई, बल्कि 288 रन के स्कोर को डिफेंड करते हुए SRH के बॉलर्स ने भी 262 रन खर्च कर डाले। हैदराबाद के भी सभी गेंदबाज़ों ने 10 से ज्यादा इकोनॉमी से रन खर्चे, लेकिन यहां ध्यान रखना जरूरी है कि चिन्नास्वामी के मैदान पर दूसरी इनिंग में गेंदबाज़ी करना और भी ज्यादा मुश्किल हो जाता है।

पॉइंट्स टेबल पर सबसे नीचे है आरसीबी

Also Read: Live Score

गौरतलब है कि आरसीबी की बॉलिंग हर सीजन की तरह इस सीजन भी बेहद कमजोर दिख रही है। यही वजह है आरसीबी पॉइंट्स टेबल पर सबसे नीचे यानी 10वें पायदान पर है। वो 7 में से सिर्फ एक मैच ही जीत पाए हैं। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें