कप्तान कोहली ने मैच से ठीक पहले लिया विराट फैसला, टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन में बड़े बदलाव
13 जनवरी,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। केपटाउन टेस्ट मैच में मिली हार के बाद सबकी नजरें इस बात पर हैं कि विराट कोहली को टीम इंडिया इंडिया का मैनजमेंट प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव करेंगे या नहीं। लेकिन करो या मरो वाले इस टेस्ट मैच की पूर्व संध्या पर कप्तान कोहली ने संकेत दिए हैं की प्लेइंग इलेवन में बदलाव जरुर होंगे।
बता दें कि कोहली ने अब तक 33 टेस्ट मैच में टीम इंडिया की कप्तानी की है और हर मैच में उन्होंने प्लेइंग इलेवन में बदलाव किए हैं।
कोहली ने कहा, "यह देखना मजेदार है कि कुछ ही सप्ताह या पांच दिनों में चीजें कैसी बदलती हैं। पहले मैच से पहले किसी ने नहीं सोचा था कि वह प्लेइंग इलेवनमें होंगे और अब अचानक से सभी अन्य विकल्पों की बात कर रहे हैं।"
भारतीय क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
कोहली ने रहाणे की तारीफ करते हुए कहा, "वह शानदार बल्लेबाज हैं। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका में शानदार प्रदर्शन किया है बल्कि यूं कहें की उन्होंने घर से बाहर हमेशा अच्छा प्रदर्शन किया है। घर से बाहर वह हमारे निरंतर अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी हैं।"
कप्तान ने इस बात के संकेत भी दिए हैं कि दूसरे टेस्ट मैच के लिए प्लेइंग इलेवनमें बदलाव हो सकते हैं।
उन्होंने कहा, "जहां तक टीम संयोजन की बात है तो हम इस पर आज (शुक्रवार) को फैसला लेंगे कि हमें इस मैच में किस टीम के साथ जाना है। हम हो सकता है कि कुछ अलग कर दें लेकिन हमें निश्चित तौर पर घबराने की जरूरत नहीं है।"
भारतीय क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
पिच पर कोहली ने कहा, "यह अच्छी पिच लग रही है। यह उसी तरह की है जिस तरह की हमने उम्मीद की थी। हम इस तरह की विकेट ही चाहते थे ताकि दोनों टीमों को अच्छी क्रिकेट खेलने का मौका मिले।"