6 साल बाद अपने दोस्त से मिले विराट कोहली, बोले- 'चिरू कैसे है तू'

Updated: Wed, Jul 13 2022 18:42 IST
Image Source: Google

भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे में चोट के कारण नहीं खेले लेकिन स्टेडियम में वो फैंस को ऑटोग्राफ देते हुए दिखे। ये नज़ारा देखकर कोहली के फैंस को थोड़ा सुकून जरूर मिला। कोहली इंग्लैंड में बेशक रनों के लिए जूझ रहे हैं लेकिन खाली समय में वो इंग्लैंड की सड़कों पर आनंद लेते हुए भी दिखे हैं।

ऐसे ही घूमते हुए विराट कोहली को इंग्लैंड में उनके अंडर-15 के साथी द्वारका रवि तेजा मिले और अपने पुराने दोस्त कोहली से मिलने के बाद रवि तेजा ने खुद विराट के साथ अपनी तस्वीरें शेयर की हैं। रवि तेजा अंडर-19 टीम के पूर्व क्रिकेटर भी रह चुके हैं और इतना ही नहीं वो आईपीएल में डेक्कन चार्जर्स की टीम के लिए भी खेल चुके हैं। 

तेजा ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से विराट के साथ तस्वीर शेयर की और लिखा, 'यूके में आईपीएल के 6 साल बाद विराट से मिला और पहली बात उन्होंने मुझे कही कि चिरू कैसे है तू? U-15 के दिनों में हम रूममेट थे और मैं टीवी पर चिरंजीवी के गाने देखता था और वो उन पर डांस करते थे और तब से चिरू का निकनेम हमने एक-दूसरे को दिया था..आपको देखकर बहुत अच्छा लगा चिरू।'

फैंस विराट कोहली और रवि तेजा की इन वायरल तस्वीरों को देखकर कई तरह के मजे़दार कमेंट्स कर रहे हैं। वहीं, इसके साथ ही फैंस इस सवाल का जवाब जानने के लिए भी बेताब हैं कि विराट कोहली दूसरे वनडे में खेलेंगे या नहीं। ऐसे में अगर वो इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में भी नहीं खेलते हैं तो ये मामला सिर्फ चोट का नहीं बल्कि कुछ और भी हो सकता है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें