विराट कोहली वनडे में सबसे ज्यादा रनों की लिस्ट में 7वें नंबर पर पहुंचे, तोड़ा जैक कैलिस का रिकॉर्ड

Updated: Mon, Dec 23 2019 11:45 IST
Google Search

23 दिसंबर,नई दिल्ली। भारत ने कटक में खेले गए तीसरे वनडे में वेस्टइंडीज को 4 विकेट से हराकर सीरीज पर 2-1 से कब्जा कर लिया। शानदार अर्धशतक जड़कर कप्तान विराट कोहली भारत की जीत के हीरो बने। 

कोहली ने 81 गेंदों में 9 चौकों की मदद से 85 रन की पारी खेली। इसके साथ ही वह वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में सातवें नंबर पर पहुंच गए हैं। इस पारी के बाद उनके वनडे में 11609 रन हो गए हैं।

इस मामले में उन्होंने साउथ अफ्रीका के दिग्गज ऑलराउंडर जैक कैलिस को पछाड़ा। कैलिस ने अपने वनडे करियर में खेले गए 328 वनडे मैचों में 11579 रन बनाए हैं। 

इस लिस्ट में भी निकले आगे

कोहली साल 2019 में सबसे ज्यादा इंटरनेशनल रन बनाने के मामले में भी पहले नंबर पर पहुंच गए हैं। इस साल उन्होंने टेस्ट, वनडे औऱ टी-20 इंटरनेशनल को मिलाकर 2455 रन बनाए हैं।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें