आईसीसी 2015 वर्ल्ड कप के दूत चुने गए विराट कोहली

Updated: Fri, Feb 06 2015 03:09 IST

नई दिल्ली, 13 नवंबर (हि.स.) । भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली, ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिशेल जॉनसन, हरफनमौला शेन वॉटसन, न्यूजीलैंड के कप्तान ब्रेंडन मैकुलम और श्रीलंका के कुमार संगाकारा को वर्ल्ड  कप का दूत बनाया गया है। ये सभी खिलाड़ी वर्ल्ड  कप की तैयारी के दौरान और टूर्नामेंट के समय भी अपना सहयोग देंगे। ये आईसीसी के कॉरपोरेट सोश्यल रिस्पांसिबिलिटी कार्यक्रम और अन्य प्रचार कार्यक्रमों का भी हिस्सा होंगे।

 भारत की 2011 वर्ल्ड  कप विजेता टीम के सदस्य कोहली ने कहा, ‘‘आईसीसी का दूत चुना जाना फख्र की बात है। मैं आईसीसी को इस सम्मान के लिये धन्यवाद देता हूं। क्रिकेटर के तौर पर मैं जमीनी स्तर पर इस खेल का प्रचार करना चाहता हूं और इस मौके को दुनिया भर में इस काम को अंजाम देने का बेहतरीन मंच मानता हूं।’’ ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जानसन ने कहा, ‘‘मैं एक दूत के रूप में वर्ल्ड  कप से जुड़कर काफी गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं। मैं इस बेहतरीन टूर्नामेंट के प्रचार के लिये हरसंभव मदद करने को तत्पर हूं।’’

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें