IND vs NZ: विराट कोहली एक साथ तोड़ेंगे सौरव गांगुली-क्रिस गेल का रिकॉर्ड, पहले टेस्ट में बनाने होंगे सिर्फ 12 रन

Updated: Tue, Feb 18 2020 15:09 IST
Virat Kohli (Google Search)

18 फरवरी,नई दिल्ली। भारतीय कप्तान विराट कोहली जब भी मैदान पर उतरते हैं तो कोई ना कोई रिकॉर्ड अपने नाम कर लेते हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में भी उनके पास कई दिग्गज बल्लेबाजों को पछाड़ने का मौका होगा। 

कोहली ने अब तक खेले गए 84 टेस्ट मैचों में 7202 रन बनाए हैं। पहले टेस्ट में 13 रन बनाते ही वह सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली और वेस्टइंडीज के क्रिस गेल से आगे निकल जाएंगे। 

गांगुली ने अपने टेस्ट करियर में खेले गए 113 टेस्ट मैचों में 7212 रन बनाए थे, वहीं गेल ने 103 टेस्ट मैचों में 7214 रन बनाए हैं। अगर वह 43 रन बना लेते हैं तो मौजूदा समय में टेस्ट क्रिकेट के दि्ग्गज बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (7244) और स्टीव स्मिथ (7227) से भी आगे निकल जाएंगे। 

इंटरनेशनल क्रिकेट में वह 21863 रन बना चुके हैं। सीरीज में 137 रन बनाते ही वह सबसे तेज 22000 इंटरनेशनल रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें