IPL 2020: विराट कोहली MI के खिलाफ मैदान पर उतरते ही बनाएंगे अनोखा रिकॉर्ड, दुनिया के 3 कप्तान ने ही किया है ऐसा
मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के खिलाफ सोमवार (28 सितंबर) को खेले जाने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2020 के मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के पास इतिहास रचने का मौका होगा। इस मुकाबले में उनके नाम दो रिकॉर्ड दर्ज हो सकते हैं, आइए जानते हैं।
बतौर कप्तान 150वां मैच
बतौर कप्तान विराट कोहली का यह 150वां मुकाबला होगा। वह 150 या उससे ज्यादा मैच में कप्तानी करने वाले दुनिया के चौथे खिलाड़ी बन जाएंगे। अब तक एमएस धोनी (273 मैच), डैरेन सैमी (208 मैच) औऱ गौतम गंभीर (170 मैच) ही बतौर कप्तान यह कारनामा कर पाए हैं।
9000 टी-20 रन
इस मुकाबले में विराट कोहली अगर 85 रन बनाने में कामयाब हो जाते हैं तो वह टी-20 क्रिकेट के इतिहास में 9000 रन पूरे करने वाले पहले भारतीय औऱ कुल सातवें खिलाड़ी बन जाएंगे।
गौरतलब है कि कोहली पिछले दो मुकाबलों में बल्लेबाजी में बेरंग दिखाई पड़े हैं। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ उन्होंने 14 रन और किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ मात्र 1 रन बनाया था। वहीं टीम के प्रदर्शन की बात की जाए तो हैदराबाद के खिलाफ मिली जीत के बाद कोहली एंड कंपनी को किंग्स इलेवन पंजाब के हाथों 97 रनों की करारी हार झेलनी पड़ी थी।