कोहली और रोहित में से किसका फोन उठाएंगे वहाब रियाज? पाकिस्तानी तेज गेंदबाज ने किया खुलासा

Updated: Sat, May 22 2021 20:22 IST
Image Source: Google

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज वबाह रियाज कई सालों से अपनी टीम के लिए बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। 13 सालों से वह पाकिस्तान की टीम में है लेकिन कुछ यादगार प्रदर्शन के बावजूद वो टीम से अंदर- बाहर होते रहते हैं लेकिन उन्हें जब भी मौका मिलता है तो वह उसको भुनाने की पूरी कोशिश करते है।

अगर रियाज के कुछ बेहतरीन प्रदर्शन की बात की जाए तो 2011 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में मोहाली स्टेडियम में उन्होंने भारत के खिलाफ 5 विकेट चटकाए थे। उसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2015 वर्ल्ड  कप में उन्होंने शेन वॉटसन के खिलाफ एक खतरनाक स्पेल फेंका था।

हाल ही में रियाज ने एक रैपिड फायर राउंड में कुछ बेहतरीन सवालों के जवाब दिए और इस दौरान उनसे यह भी पूछा गया कि रोहित शर्मा और कोहली में से वो किसका फोन उठाएंगे। 

पाकिस्तानी तेज गेंदबाज रियाज ने इसके जवाब में भारतीय टीम के कप्तान कोहली का नाम लिया।

इसके अलावा उन्होंने यह भी बताया कि वर्ल्ड क्रिकेट में उन्हें साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज एबी डी विलियर्स के सामने गेंदबाजी करने में सबसे ज्यादा परेशानी होती है। इसके अलावा उन्होंने अपने फेवरट एक्टर का नाम बताया जो बॉलीवुड के स्टार सलमान खान है।

वहाब रियाज ने आगे बात करते हुए यह भी बताया कि पाकिस्तान के अन्य कई गेंदबाजों की तरह उनके भी रॉल मॉडल वसीम अकरम है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें