Virat Kohli से छीन ली जाएगी ऑरेंज कैप! MI vs GT मैच में बैट से धमाल मचाकर ये 4 खिलाड़ी बन सकते हैं नंबर-1

Updated: Tue, May 06 2025 16:02 IST
Virat Kohli

आईपीएल 2025 (IPL 2025) का 56वां मुकाबला मंगलवार, 06 मई को मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा जिसके दौरान विराट कोहली (Virat Kohli) के सिर सजी ऑरेंज कैप भी खतरे में होगी। गौरतलब है कि MI vs GT मैच में खेलने वाले एक या दो नहीं, बल्कि चार बड़े खिलाड़ी विराट कोहली से ज्यादा रन बनाकर ये ऑरेंज कैप अपने सिर सजा सकते हैं।

जी हां, ऐसा ही है। यहां हम बात कर रहे हैं साईं सुदर्शन, सूर्यकुमार यादव, जोस बटलर और शुभमन गिल की। ये चारों ही खिलाड़ी आईपीएल 2025 में रन मशीन बने हुए हैं और टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में विराट कोहली से थोड़ा ही पीछे हैं। सबसे पहले ये जान लीजिए कि विराट ने मौजूदा सीजन में अब तक 11 मैच खेलते हुए 505 रन बनाकर ऑरेंज कैप अपने सिर पर सजा रखा है।

गौरतलब है कि विराट की ऑरेंज कैप को सबसे बड़ा खतरा गुजरात टाइटंस के बाएं हाथ के यंग ओपनर बैटर साईं सुदर्शन से है जो कि IPL 2025 में गुजरात टाइटंस के लिए 10 मैच खेलते हुए 50.40 की औसत और लगभग 154 की स्ट्राइक रेट से 504 रन ठोक चुके हैं। यानी साईं किंग कोहली से टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में सिर्फ और सिर्फ एक रन पीछे हैं।

बात करें अगर सूर्यकुमार यादव की तो उन्होंने टूर्नामेंट में मुंबई इंडियंस के लिए 11 मैच खेलते हुए अब तक 475 रन ठोके हैं और वो विराट कोहली से मौजूदा सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में 30 रनों से पीछे हैं। वहीं गुजरात टाइटंस के स्टार बैटर जोस बटलर के नाम 10 मैचों में 470 रन (विराट से 35 रन पीचे) और GT के कैप्टन शुभमन गिल के नाम 10 मैचों में 465 (विराट से 40 रन पीछे) रन दर्ज हैं। ये दोनों खिलाड़ी भी विराट कोहली से बहुत ज्यादा पीछे नहीं हैं।

कुल मिलाकर ये साफ है कि अगर आज गुजरात टाइटंस बनाम मुंबई इंडियंस मुकाबले में साईं सुदर्शन, सूर्यकुमार यादव, जोस बटलर या शुभमन गिल में से किसी भी एक बैटर का बल्ला गरज़ता है तो वो टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाला खिलाड़ी बन जाएगा और इसी के साथ विराट के सिर सजी ऑरेंज कैप उसी खिलाड़ी के नाम हो जाएगी। ऐसे में ये देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि ये कारनामा कौनसा खिलाड़ी करके दिखाता है।

Also Read: LIVE Cricket Score

ये भी जान लीजिए कि गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस मुकाबला, इन दोनों ही टीमों के लिए काफी अहम होने वाला है। ऐसा इसलिए क्योंकि ये दोनों ही टीमें फिलहाल पॉइंट्स टेबल पर टॉप-4 में शामिल हैं और जल्द से जल्द प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करना चाहती हैं। जो भी टीम आज ये मुकाबला जीतेगी उसके लिए प्लेऑफ के रास्ते पूरी तरह खुल जाएंगे। यही वज़ह है गुजरात और मुंबई की टीम में शामिल सभी खिलाड़ी आज मैदान पर अपना पूरा दम दिखाना चाहेंगे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें