विराट कोहली ने भारत की धरती पर बनाया अनोखा वर्ल्ड रिकॉर्ड, तेंदुलकर-पोंटिंग जैसे महान क्रिकेटरों को पछाड़ा

Updated: Tue, Mar 23 2021 16:45 IST
Virat Kohli, Image Source: BCCI

शानदार फॉर्म में चल रहे भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे में अर्धशतक जड़कर इतिहास रच दिया। टी-20 सीरीज में तीन अर्धशतक जड़ने वाले कोहली ने 60 गेंदों में 6 चौकों की मदद से 56 रनों की पारी खेली। इसके साथ ही कोहली ने दो खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए।

घर में 10000 रन मारने वाले दूसरे खिलाड़ी

विराट कोहली घरेलू सरजमीं पर 10000 इंटरनेशनल रन बनाने वाले भारत के दूसरे और दुनिया के छठे खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने 195 पारियों में यह मुकाम हासिल किया, जो कि सबसे तेज हैं।

कोहली से पहले सचिन तेंदुलकर (14192), रिकी पोंटिंग (13117), जैक कैलिस (12305), कुमार संगाकारा (12043) और महेला जयवर्धने (11679) जैसे दिग्गज बल्लेबाजों ने अपने देश में खेलते हुए यह कारनामा किया है। 

जैक कैलिस को छोड़ा पीछे

कोहली वनडे में सबसे ज्यादा बार 50 प्लस स्कोर बनाने के मामले में चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं। इस फॉर्मेट में यह 104 बार उन्होंने 50 या उससे ज्यादा रन की पारी खेली है। उनके नाम वनडे में 61 अर्धशतक और 43 शतक दर्ज हैं।

इस मामले में उन्होंने साउथ अफ्रीका के पूर्व खिलाड़ी जैक कैलिस (Jacques Kallis) को पछाड़ा, जिन्होंने अपने वनडे करियर में 103 बार 50 या उससे ज्यादा रन की पारी खेली थी। सचिन तेंदुलकर (145), कुमार संगाकारा (118) और रिकी पोंटिंग (112) ही इस मामले में अब उनसे आगे हैं। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें