इंग्लैंड के खिलाफ भारत को मिली हार लेकिन कोहली बन गए वर्ल्ड के नंबर पर बल्लेबाज
5 अगस्त। भले ही भारत को इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में 31 रनों से हार का सामना करना पड़ा लेकिन भारत के कप्तान विराट कोहली ने टेस्ट मैच में शतकीय पारी और अर्धशतकीय पारी खेलकर एक खास कमाल टेस्ट रैंकिंग में कर दिखाया।
दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
विराट कोहली आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में नंबर 1 बल्लेबाज बन गए हैं। कोहली ने ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज स्टीव स्मिथ को पछाड़ दिया है।
आपको बता दें कि साल 2011 के बाद यह पहली दफा है, जब कोई भारतीय बल्लेबाज टेस्ट रैंकिंग में पहले नंबर पर पहुंचने में सफल रहा है।
गौरतलब है कि विराट कोहली से पहले आखिरी बार साल 2011 में सचिन तेंदुलकर आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में नंबर वन पर काबिज थे।
टेस्ट रैंकिंग में नंबर 1 के पायदान पर काबिज होने वाले विराट भारत के 7वें बल्लेबाज हैं। कोहली के अलावा ऐसा कमाल आईसीसी टेस्ट रैकिंग में सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, गौतम गंभीर, सुनील गावसकर, वीरेंदर सहवाग और दिलीप वेंगसरकर कर चुके हैं।