गुजरात के विशाल जायसवाल ने किया था विराट को आउट, अब किंग कोहली ने खुद की बॉलर की तारीफ
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली अक्सर उन युवा खिलाड़ियों की तारीफ करने से पीछे नहीं हटते हैं जिनमें उन्हें टैलेंट दिखता है और इस बार भी उन्होंने कुछ ऐसा ही किया है। विराट ने विजय हज़ारे ट्रॉफी 2025-26 के दौरान गुजरात के लेफ्ट-आर्म स्पिनर विशाल जायसवाल की गेंद पर आउट होने के बाद उनकी खूब तारीफ़ की है।
विजय हजारे ट्रॉफी टूर्नामेंट के दूसरे मैच में दिल्ली की तरफ से खेलते हुए कोहली शानदार फॉर्म में दिख रहे थे और उन्होंने 61 गेंदों में 77 रन की तेज़ पारी खेली। हालांकि, जायसवाल की एक बेहतरीन गेंद पर उनकी पारी खत्म हो गई। जायसवाल ने उन्हें फ्लाइट में चकमा दिया और स्टंप आउट कर दिया। बैटिंग के दिग्गज खिलाड़ी का ड्रीम विकेट लेने के बाद, जायसवाल ने कोहली से मैच बॉल पर ऑटोग्राफ भी लिया, जो लेफ्ट-आर्म स्पिनर की तारीफ़ करते नहीं थक रहे थे।
टाइम्स ऑफ़ इंडिया के मुताबिक, कोहली ने जायसवाल से कहा, “अच्छा बॉल डालता है। हार्ड वर्क करता रह। अपॉर्चुनिटी आएगा, वेट कर और मेहनत कर।”
मैच के बाद जायसवाल ने बताया कि कोहली के खिलाफ़ गेंदबाज़ी करने का उनका कोई खास प्लान नहीं था और उन्होंने बताया कि पूर्व भारतीय कप्तान ने उन्हें दबाव में शांत रहने के टिप्स दिए। जायसवाल ने आगे कहा, “उनके खिलाफ़ मेरा कोई खास प्लान नहीं था। वो खेल के लीजेंड हैं। सिर्फ़ उन्हें गेंदबाज़ी करना ही एक बहुत बड़ा पल है, और जब वो क्रीज़ पर होते हैं तो बहुत ज़्यादा दबाव होता है। मैंने उनसे बात की और उन्होंने मुझे दबाव में शांत रहने, फिटनेस वगैरह के बारे में बहुत सारे टिप्स दिए। बेशक, मैं उन्हें आउट करके बहुत खुश हूं। अपने नाम के आगे ऐसा विकेट होना बहुत खास है।”
Also Read: LIVE Cricket Score
जायसवाल ने ये भी बताया कि कैसे भारत के ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने उनके पूरे करियर में उनकी बहुत मदद की है और बताया कि वो उनकी तरह स्पिन ऑलराउंडर बनना चाहते हैं। उन्होंने कहा, “अक्षर भाई ने मेरी बहुत मदद की है। मेरे क्रिकेट किट से लेकर जर्सी और बल्ले तक। मैं उन्हें अपना प्रेरणास्रोत और मेंटर मानता हूं। मैं हमेशा से उनकी तरह स्पिन-बॉलिंग ऑलराउंडर बनना चाहता था। वो मुझे सिखाते हैं कि गेम-चेंजर कैसे बनें, कब अटैक करना है, रन रेट को कैसे कंट्रोल करना है और मानसिक रूप से मज़बूत कैसे रहना है।"