VIDEO : 'विराट कोहली ने खोया आपा, पूरी दुनिया को दिखाया अपना गुस्सा

Updated: Thu, Jan 13 2022 22:23 IST
Image Source: Google

केपटाउन टेस्ट भारत के हाथों से निकलता हुआ दिख रहा है। तीसरे दिन भारत ने मैच जीतने के लिए दक्षिण अफ्रीका के सामने 212 रनों का लक्ष्य रखा और दिन का खेल खत्म होने तक अफ्रीका ने 2 विकेट के नुकसान पर 101 रन बना लिए हैं अब वो जीत से सिर्फ 111 रन दूर हैं जबकि अभी भी 8 विकेट हाथ में हैं।

अगर इस टेस्ट मैच के तीसरे दिन को कभी याद किया जाएगा तो विराट कोहली का नाम जरूर उभर कर आएगा। हालांकि, वजह शायद कोई भी याद नहीं रखना चाहेगा। दरअसल, अफ्रीकी बल्लेबाज़ी के दौरान कुछ ऐसा हुआ जिसने ना सिर्फ फैंस बल्कि भारतीय खिलाड़ियों को भी हिला कर रख दिया और यही कारण था कि विराट कोहली का विकराल रूप देखने को मिला।

विराट कोहली को गुस्सा तब आय़ा जब रविचंद्रन अश्विन के ओवर में डीन एल्गर को अंपायर ने एलबीडब्ल्यू आउट दे दिया था और भारतीय खिलाड़ियों ने जश्न मनाना भी शुरू कर दिया था लेकिन एल्गर ने DRS लेने का फैसला किया और भारतीयों के ज़ज्बात एकदम से बदल गए क्योंकि रिप्ले में साफ दिख रहा था कि गेंद स्टंप्स के ऊपर से जा रही थी और इसे देखकर कमेंंटेटर्स के साथ-साथ विराट कोहली भी हैरान रह गए।

Also Read: Ashes 2021-22 - England vs Australia Schedule and Squads

इसके बाद विराट कोहली को अपशब्द कहते हुए और उन्होंने स्टंपमाइक पर भी बहुत कुछ कहा। शायद आप ने इससे पहले विराट को इतने गुस्से में कभी पहले ना देखा हो लेकिन इस बार तो हद ही हो गई। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें