प्रेग्नेंट अनुष्का शर्मा ने करवाया फोटोशूट, विराट कोहली ने कुछ यूं किया रिएक्ट

Updated: Thu, Dec 31 2020 12:41 IST
Anushka Sharma Photo Shoot

इंडियन क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) इन दिनों पत्नी अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) का काफी ख्याल रख रहे हैं। विराट कोहली पिता बनने वाले हैं। किंग कोहली और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा का यह पहला बच्चा है। इस बीच प्रेग्नेंट अनुष्का शर्मा ने मैगजीन के लिए कवर फोटोशूट कराया है। 

अनुष्का शर्मा इन तस्वीरों में बला की खूबसूरत लग रही हैं। यह तस्वीरें कुछ ही देर में सोशल मीडिया पर वायरल हो गई और फैंस समेत सेलेब्स जमकर इन तस्वीरों पर रिएक्ट कर रहे हैं। पत्नी अनुष्का शर्मा को इस अंदाज में देखकर विराट कोहली भी खुदको कमेंट करने से नहीं रोक पाए।

अनुष्का शर्मा की फोटो पर विराट ने कमेंट करते हुए लिखा, 'बेहद खूबसूरत।' विराट के इस कमेंट को 23 हजार से ज्यादा लाइक्स भी मिल चुके हैं। वहीं अनुष्का शर्मा ने फोटो शेयर करते हुए इमोशनल कैप्शन लिखा है। अनुष्का ने लिखा, 'अपने लिए और पूरी जिंदगी के लिए इसे कैप्चर किया। यह मजेदार रहा।' 

बता दें कि अनुष्का शर्मा जनवरी 2021 में नन्हे मेहमान को जन्म देने वाली हैं। वहीं अगर विराट कोहली की बात करें तो वह पितृत्व अवकाश के चलते इस वक्त भारत में ही हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला टेस्ट मैच खेलने के बाद विराट कोहली ने भारत वापस आने का फैसला किया था।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें