विराट कोहली को फैन ने गिफ्ट किया मोबाइल से बना पोर्टरेट,देखकर रह जाएंगे दंग

Updated: Sun, Jan 05 2020 16:48 IST
BCCI

गुवाहाटी, 5 जनवरी| विराट कोहली के एक फैन ने रविवार को पुराने मोबाइल फोन और तारों से बना एक पोर्टरेट भारतीय कप्तान को गिफ्ट किया। राहुल नाम के इस फैन ने श्रीलंका के साथ टी-20 मैच खेलने पहुंची भारतीय टीम के कप्तान को टीम होटल में पहुंचकर यह पोर्टरेट गिफ्ट किया।

यह पोर्टरेट पुराने मोबाइल फोन और तारों से बना है और राहुल के मुताबिक इसे बनाने में उन्हें तीन दिन और इतनी ही रातों का समय लगा।

कोहली ने भी अपने फैन को निराश नहीं किया और उस पोर्टरेट पर साइन किया। इसका एक वीडियो बीसीसीआई ने अपने सोशल मीडिया पेज पर साझा किया है।

बीसीसीआई ने ट्विटर पर लिखा है, "कोहली का पोर्टरेट वो भी पुराने मोबाइल फोन से बना हुआ। एक फैन अपने चहेते खिलाड़ी के लिए क्या-क्या कर सकता है।"

भारत और श्रीलंका की टीमें रविवार को यहां के बरसापारा स्टेडियम में पहला टी-20 मैच खेलेंगी। 
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें