'फैन की Sad Life को विराट ने बनाया Happy' सोशल मीडिया पर अपने जवाब से जीता दिल

Updated: Mon, May 31 2021 16:17 IST
Image Source: Google

भारतीय टीम इस समय मुंबई में अपना 14 दिन का क्वारंटीन पूरा कर रही है और इसके बाद पूरी टीम इंग्लैंड के लिए रवाना होगी। क्वारंटीन समय का फायदा उठाते हुए भारतीय कप्तान ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर फैंस से कुछ सवाल-जवाब किए।

इस दौरान कई फैंस ने विराट से सवाल पूछे लेकिन एक फैन ऐसा भी था जिसे ये बिल्कुल उम्मीद नहीं थी कि विराट उसका सवाल पढ़ेंगे। मगर भारतीय कप्तान कई बार अपनी हरकतों से फैंस का दिल जीत चुके हैं और यहां भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला जब विराट ने उस फैन के सवाल का जवाब भी दिया।

उस फैन ने काफी दुखी होकर कहा था, 'क्या ही सवाल पुछूं, टाइम होगा ही कहां, इतने मैसेज पहले ही चले गए होंगे आपके पास, sad life' उस फैन की निराशा को आशा में बदलते हुए विराट ने उस फैन के सवाल को अपनी स्टोरी पर शेयर किया और दिल जीत लेने वाला जवाब भी दिया।

विराट ने फैन के लिए लिखा, ' हाहा, ऐसी बात नहीं है भाई, तुम्हारा मैसेज आ गया और बहुत अच्छा लगा देखकर।'

 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें