इस दिग्गज के कहने पर धोनी ने संन्यास का फैसला टाला, अब खेलेंगे टी-20 वर्ल्ड कप तक!

Updated: Wed, Jul 24 2019 15:04 IST
Twitter

24 जुलाई। जैसे ही वर्ल्ड कप 2019 में भारत का सफर सेमीफाइनल में खत्म हुआ वैसे ही मीडिया में खबर आग की तरह फैलने लगी कि महान धोनी जल्द ही संन्यास का ऐलान कर सकेत हैं।

गौरतलब है कि वर्ल्ड कप पहले से ही यह खबर जोर पकड़ रही थी कि धोनी वर्ल्ड कप के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेंगे।

वहीं जब वर्ल्ड कप खत्म हुआ तो हर तरफ एक ही खबर चल रही थी कि आखिर धोनी संन्यास का ऐलान कब करने वाले हैं। ऐसे में अब  जब वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान हुआ तो धोनी ने खुद को क्रिकेट से 2 महीने के लिए दूर कर लिया।

धोनी 2 माह तक आर्मी में काम करते हुए नजर आएंगे इसके लिए ही खुद को धोनी ने वेस्टइंडीज दौरे से अलग कर लिया था। ऐसे में हर क्रिकेट फैन्स को इस बात से राहत मिली थी धोनी अभी रिटायरमेंट का फैसला नहीं करने वाले हैं।

वहीं अब एक और खबर मीडिया के हाथ लगी है कि कप्तान विराट कोहली ने माही से रिक्वेस्ट किया है कि वो कम से कम 2020 वर्ल्ड कप तक जरूर खेंले।

मीडिया रिपोर्ट्स में यह बताया जा रहा है कि कोहली के कहने के कारण ही धोनी ने अपने संन्यास को टाल लिया है। कोहली ने ये भी धोनी को कहा कि आपकी फिटनेस लाजबाव है और आप कम से कम टीम इंडिया के लिए  टी-20 वर्ल्ड कप 2020 तक जरूर खेल सकते हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें