2 अगस्त। बर्मिंघम में पहले टेस्ट मैच के पहले दिन भारत की टीम ने अपने गेंदबाजों के बल पर इंग्लैंड की टीम के 9 विकेट गिरा दिए हैं। दूसरे दिन भारत की टीम जल्द से जल्द इंग्लैंड को ऑलआउट कर मैदान पर बल्लेबाजी करने उतरेगी।
आपको बता दें कि इंग्लैंड की पहली पारी में सबसे ज्यादा रन सिर्फ जो रूट ही बना पाए। जो रूट 80 रन बनाकर विराट कोहली की सुपरमैन वाली फील्डिंग का शिकार हुए और शतक बनानें से चुक गए।
कोहली ने अपनी शानदार थ्रो के जरीए जैसे ही जो रूट को आउट करने में सफल रहे वैसे ही एक खास तरह का जश्न मनाकर बर्मिंघम में मैच देखने आए भारतीय फैन्स का दिल जीत लिया।
कोहली ने पहले तो जो रूट के उस अंदाज की नकल उतारी जो उन्होंने वनडे सीरीज के फाइनल में किया था। जो रूट ने इंग्लैंड की टीम को आखिरी वनडे में जीताने के बाद बैट को हवा में छोड़ दिया था और जीत का जश्न मनाया था। आगे है वीडियों►
वैसे ही कोहली ने भी हाथ से कुछ छोड़ने का इशारा कर जो रूट के उस अंदाज की नकल उतारकर बदला लिया। क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
कोहली ने ऐसा कर साबित कर दिया है कि वो इस टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड को आसानी से नहीं छोड़ने वाले हैं।गांगुली ने जो भावना पहले दिन दिखाई उससे सौरव गांगुली की कप्तानी वाली छाप नजर आई। देखिए वीडियो►