'7 साल 73 इंटरनेशनल मैच में गायब', आराम का पर्यायवाची बन गए हैं विराट कोहली, IPL पर है पूरा फोकस

Updated: Fri, Jul 15 2022 12:47 IST
virat kohli rest history

वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए विराट कोहली (virat kohli) को आराम दिया गया है। इससे पहले साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली गई सीरीज में भी विराट कोहली आराम ही फरमा रहे थे। एक वक्त ऐसा था जब विराट कोहली सफलता का पर्यायवाची थे लेकिन, वक्त बदला हालात बदले और अब विराट कोहली आराम के पर्यायवाची हो चुके हैं। विराट कोहली मतलब आराम ये कहना गलत नहीं होगा। विराट कोहली जिस फॉर्म से गुजर रहे हैं उसको देखकर तो ऐसा लगता है कि विराट को ज्यादा से ज्यादा मैच खेलने पर ही ध्यान देना चाहिए। इरफान पठान तो ये बात कह भी चुके हैं कि कोई खिलाड़ी आराम करके फॉर्म में वापस नहीं लौटता।

2015 से जमकर आराम कर रहे हैं विराट कोहली: किंग कोहली के आराम के सिलसिले पर नजर डालें तो भारत ने 1 जुलाई 2015 से 311 इंटरनेशनल मैच खेले हैं जिनमें  73 मुकाबलों में विराट टीम का हिस्सा नहीं थे। गणित की भाषा में समझें तो विराट ने भारत के लिए 23 प्रतिशत मैचों को मिस किया है। कई बार वो चोटिल थे लेकिन, ज्यादातर मौकों पर उन्होंने आराम के कारण ही इंटरनेशनल मुकाबले में शिरकत नहीं की है।

टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट के मिस्टर इंडिया हैं विराट कोहली: यहां हम मिस्टर इंडिया इसलिए कह रहे हैं क्योंकि टी-20 इंटरनेशनल में ज्यादातर मौकों पर विराट कोहली गायब ही रहते हैं। टी-20 इंटरनेशनल में विराट कोहली ने हदपार ब्रेक लिया है। जुलाई 2015 से अब तक भारत ने 116 टी 20 मैच खेले जिसमें वो 45 टी-20 इंटरनेशनल मैचों से ब्रेक लिए थे। 

यह भी पढ़ें: विराट कोहली लगा दें 71वां शतक, जबरा फैन बांट रहा है भूखे-बेसहारा लोगों में खाना

आईपीएल नहीं करते हैं मिस: विराट कोहली टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में तो आराम करते हैं लेकिन,  जब बात आईपीएल की आती है तब मामला एकदम इसके विपरीत हो जाता है। IPL भी टी-20 है लेकिन वहां विराट कोई ब्रेक नहीं लेते। 2008 से लेकर 2022 तक कोई भी आईपीएल का ऐसा सीजन नहीं रहा है जिसमें विराट कोहली ने ना खेला हो।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें