टेस्ट के टॉप-10 बल्लेबाजों की रैकिंग में बड़ा उलटफेर,कोहली बचे लेकिन मयंक अग्रवाल को हुआ नुकसान
नई दिल्ली, 3 मार्च | न्यूजीलैंड दौरे पर मात झेलने वाली भारतीय टीम और उसके कप्तान विराट कोहली को खराब प्रदर्शन का खामियाजा अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की मंगलवार को जारी ताजा टेस्ट रैंकिंग में नहीं भुगतना पड़ा है। कोहली ने बल्लेबाजों की रैंकिंग में अपना शीर्ष स्थान बरकरार रखा है। वहीं, भारतीय टीम भी टीम रैंकिंग में भी पहले स्थान पर कायम हैं।
कोहली 886 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर कायम हैं। पहले नंबर पर आस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ हैं जिनके 911 अंक हैं। कोहली का न्यूजीलैंड दौरा बेहद निराशाजनक रहा। वह इस दौरे पर एक भी अर्धशतक नहीं बना पाए। चार पारियों में उनके हिस्से कुल मिलाकर 38 रन हैं।
न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन भी अपना तीसरा स्थान गंवा बैठे। अब इस स्थान पर आस्ट्रेलिया के मार्नस लाबुशैन का कब्जा है। मयंक अग्रवाल शीर्ष-10 से बाहर हो गए हैं। उनका स्थान इंग्लैंड के हरफनमौला खिलाड़ी बेन स्टोक्स ने ले लिया है।