आईसीसी ने ताजा वनडे रैकिंग की जारी,विराट कोहली, रोहित शर्मा टॉप पर काबिज

Updated: Sun, Mar 17 2019 19:03 IST
Google Search

दुबई, 17 मार्च (CRICKETNMORE)| भारतीय कप्तान विराट कोहली और उपकप्तान रोहित शर्मा आईसीसी ताजा वनडे विश्व रैंकिंग में बल्लेबाजों की सूची में क्रमश : पहले और दूसरे स्थान पर कायम हैं। आस्ट्रेलिया से सीरीज हारने के बावजूद कोहली और रोहित के रैंकिंग में कोई बदलाव नहीं हुआ है। कोहली और रोहित ने आस्ट्रेलिया के साथ खेले गई पांच मैचों की सीरीज में क्रमश : 310 और 202 रन बनाए थे। 

केदार जाधव 11 स्थानों की छलांग लगाकर करियर की सर्वश्रेष्ठ 24वें पायदान पर पहुंच गए हैं। 

दक्षिण अफ्रीका के क्विंटन डीकाक ने श्रीलंका के पांच मैचों की वनडे सीरीज में मिली 5-0 की जीत में 353 रन बनाए थे, जिसकी बदौलत अब वह चौथे पायदान पर पहुंच गए हैं। कप्तान फॉफ डु प्लेसिस भी पांचवें नंबर पर पहुंच गए हैं। 

गेंदबाजी में भारत के यॉर्करमैन जसप्रीत बुमराह पहले, न्यूजीलैंड के ट्रेंट बाउल्ट दूसरे और अफगानिस्तान के राशिद खान तीसरे नंबर पर बने हुए हैं। 

दक्षिण अफ्रीका के लेग स्पिनर इमरान ताहिर सात पायदान ऊपर चढ़कर चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें