World Cup 2023: चिन्नास्वामी नहीं, इस मैदान पर खेलने को बेताब हैं विराट कोहली; सुन लीजिए वजह

Updated: Wed, Jun 28 2023 11:40 IST
Virat Kohli (Image Source: Google)

भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली आगामी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में मुंबई के वानखेड़े मैदान में खेलने को बेताब हैं। इस साल यह बड़ा टूर्नामेंट भारत में 5 अक्टूबर से 10 नवंबर तक आयोजित किया जाएगा, जिसके दौरान भारतीय टीम मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 2 नवंबर को क्वालीफायर टीम के साथ मुकाबला खेलने उतरेगी।

विराट को इस मैच का बेसब्री से इंतजार है, क्योंकि कोहली एक बार फिर वानखेड़े के स्टेडियम में साल 2011 की यादों को ताजा करना चाहते हैं। दरअसल, साल 2011 में भारतीय टीम ने मुंबई के मैदान पर ही श्रीलंका को फाइनल मैच में हराकर चैंपियंस की ट्रॉफी उठाई थी। यही वजह है कोहली यहां खेलने को बेताब हैं।

विराट कोहली ने आईसीसी के साथ बातचीत करते हुए अपनी भावनाएं प्रकट की। विराट बोले, 'मैं व्यक्तिगत रूप से मुंबई में खेलने के लिए काफी उत्साहित हूं। मुझे मुंबई में साल 2011 वर्ल्ड कप फाइनल की बहुत ही अनोखी और विशेष यादे मिली हैं। मुझे एक बार फिर उन पलों को दोबारा अनुभव करने में बहुत अच्छा लगेगा।'

उन्होंने आगे कहा, 'जब हम वर्ल्ड कप जीते थे, तब मैं काफी छोटा था। मैंने देखा कि सीनियर्स के लिए इसका (वर्ल्ड कप) का क्या मतलब है। मैं ये समझ सकता हूं कि वे लोग किससे गुजरे होंगे। घर पर खेलना खास होता है और वे कितने उत्साहित होंगे।'

Also Read: Live Scorecard

बता दें कि भारतीय टीम ने बीते 10 सालों से कोई भी आईसीसी इवेंट नहीं जीता है। आखिरी बार भारत ने साल 2013 में महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में चैंपियन ट्रॉफी का खिताब जीता था, लेकिन तब से लेकर अब तक भारत ने तमाम आईसीसी टूर्नामेंट खेले, सेमीफाइनल में पहुंच और फाइनल तक में जगह बनाई लेकिन खिताब अपने नाम नहीं कर सके। अब एक बार फिर भारत को अपने घर पर वनडे वर्ल्ड कप खेलने का मौका मिला है ऐसे में भारतीय टीम किसी भी हाल में आईसीसी ट्रॉफी का सूखा खत्म करना चाहेगी और वर्ल्ड कप जीतना चाहेगी।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें