खुलासा: सिलेक्टर वर्ल्ड कप में ऋषभ पंत को चाहते थे टीम में लेकिन इस दिग्गज ने कहा नहीं ?

Updated: Sat, Apr 20 2019 16:51 IST
Twitter

20 अप्रैल। वर्ल्ड कप 2019 को लेकर एक बड़ी खबर मिडिया में आई है। आईबी टाइम्स में छपी खबर की माने तो वर्ल्ड कप की टीम में चयनकर्ता ऋषभ पंत को रखना चाहते थे लेकिन भारतीय कप्तान विराट कोहली के कहने के बाद चयनकर्ताओं ने दिनेश कार्तिक को वर्ल्ड कप 2019 की टीम में शामिल किया।

आपको बता दें कि विराट कोहली ने दिनेश कार्तिक के पक्ष में अपना वोट दिया जिसके कारण ही ऋषभ पंत भारतीय  वर्ल्ड कप 2019 की टीम में शामिल नहीं हो सके।

विराट कोहली ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि दिनेश कार्तिक एक अनुभवी खिलाड़ी हैं धोनी की गैरमौजूदगी में उनका किरदार मैच के दौरान निभा सकते हैं। 

गौरतलब है कि दिनेश कार्तिक ने निदास ट्रॉफी के फाइनल में दबाव भरे माहौल में जिस तरह से भारत को मैच जीताया था उस अनुभवी को कोहली ने प्राथमिकता दी यही कारण रहा कि दिनेश कार्तिक को कोहली ने वर्ल्ड कप की टीम में शामिल कराया।

वहीं दूसरी ओर ऋषभ पंत दबाव भरे माहौल में अक्लमंदी के साथ बल्लेबाजी नहीं कर पाते हैं यही कारण रहा कि उन्हें अभी वर्ल्ड कप की टीम में शामिल नहीं किया गया।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें