विराट कोहली वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट में रचेंगे इतिहास, सचिन तेंदुलकर औऱ धोनी की रिकॉर्ड लिस्ट में होंगे शामिल

Updated: Wed, Jul 19 2023 12:44 IST
Image Source: Google

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli 500th Match) के पास गुरुवार (20 जुलाई) से वेस्टइंडीज के खिलाफ त्रिनिदाद में होने वाले दूसरे और आखिरी टेस्ट मैच में कुछ खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। बता कोहली ने पहले टेस्ट मैच में 76 रन की शानदार पारी खेली थी। 

500 इंटरनेशनल मैच

कोहली के इंटरनेशनल करियर का यह 500वां मुकाबला होगा। वह इंटरनेशनल में 500 या उससे ज्यादा मैच खेलने वाले भारत के तीसरे औऱ दुनिया के दसवें खिलाड़ी बन जाएंगे। भारत के लिए सचिन तेंदुलकर, एमएस धोनी और राहुल द्रविड़ ने ही यह कारनामा किया है। कोहली ने अब तक 110 टेस्ट,274 वनडे औऱ 115 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं।

कैलिस को पछाड़ने का मौका

कोहली 74 रन बना लेते हैं तो इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में साउथ अफ्रीका के जैक कैलिस को पछाड़कर पांचवें नंबर पर पहुंच जाएंगे। कोहली ने अब तक 499 मैच की 558 पारियों में 25461 रन बनाए हैं। वहीं कैलिस के नाम 519 मैच की 617 पारियों में 25534 रन दर्ज हैं।

सहवाग से निकल सकते हैं आगे

कोहली 32 रन बनाते ही सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में वीरेंद्र सहवाग से आगे निकल जाएंगे। कोहली 110 टेस्ट मैच की 186 पारियों में 8555 रन बना चुके हैं, वहीं सहवाग ने 104 टेस्ट की 180 पारी में 8586 रन बनाए थे।

कर सकते हैं ब्रैडमैन की बराबरी

Also Read: Major League Cricket 2023 Schedule

कोहली अगर शतक बनाने में कामयाब होते हैं तो टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में संयुक्त रूप से दसवें नंबर पर पहुंच जाएंगे। इस लिस्ट में वह महान डॉन ब्रैडमैन की बराबरी करेंगी, जिन्होंने 29 शतक बनाए हैं। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें