तीसरे टी- 20 से पहले सौरव गांगुली ने विराट कोहली को दिया ये खास सलाह

Updated: Tue, Jan 31 2017 21:07 IST
तीसरे टी- 20 से पहले सौरव गांगुली ने विराट कोहली को दिया ये खास सलाह ()

31 जनवरी,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में जीत हासिल कर के भले ही सीरीज बराबर कर ली हो लेकिन तीन मैचों की इस सीरीजम में अब तक टीम भारतीय बैटिंग लाइनअप का प्रदर्शन काफी निराशाजनकर रहा है। दोनों ही मुकाबलों में भारतीय बल्लेबाज संघर्ष करते हुए दिखाई दिए।

निर्णायक टी- 20 के लिए भारतीय टीम ने किया ये चौंकाने वाला बदलाव, युवराज सिंह हो सकते हैं बाहर

जिसके कारण भारत ने पहले टी-20 भारत सिर्फ 147 रन औऱ दूसरे मुकाबले में 144 रन ही बना पाया। इस पर बात करते हुए भारत के पूर्व कप्तान सौरव गाँगुली ने कहा, कि विराट कोहली को टीम के बल्लेबाज़ी क्रम में बदलाव लाना होगा। इंडिया टुडे से बातचीत में सौरव गांगुली ने कहा “भारत को बल्लेबाजी क्रम में बदलाव करने की जरुरत है, और बेंगलौर में होने वाले फाइनल टी-20 मुकाबले में ऐसा होना चाहिए। मैं पिछले 3-4 सालों से कह रहा हूँ, कि धोनी को ऊपरी क्रम में बल्लेबाज़ी करनी चाहिए और खुलकर खेलना चाहिए।

बांग्लादेश के खिलाफ एक मात्र टेस्ट के लिए भारतीय टीम की घोषणा, बड़ा दिग्गज टीम से बाहर

यह भारतीय टीम के लिए बहुत फायदेमंद होगा लेकिन यह फैसला टीम मैनेजमेंट को करना है।“ एमएस धोनी को क्रिकेट के सबसे बड़े फिनिशर में से एक माना जाता है लेकिन टी20 में गांगुली उनके लिए इस शब्द का इस्तेमाल करना पसंद नहीं करते। उन्होंने कहा अगर 17 या 18वें ओवर में आकर आप मैच फिनिश कर रहे हो तो वह फिनिशर नहीं होना चाहिए।

फिनिशर वह होना चाहिए जो ज्यादा से ज्यादा गेंद खेलने के बाद मैच जीताये। आपको जानकर आश्चर्य होगा कि महेंद्र सिंह धोनी ने 75 टी20 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 1153 रन बनाए हैं। इस दौरान वह एक भी अर्धशतक नहीं लगा पाए हैं।

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें