भारत की हार के लिए इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने कोहली को जिम्मेदार ठहराया
5 अगस्त। इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में भारत को 31 रनों से हार मिली। इंग्लैंड ने अपने 1000वें टेस्ट मैच के चौथे दिन शनिवार को भारत को मात देकर पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है।
भारत की हार के बाद इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने कोहली की कप्तानी पर सवाल उठा दिए हैं। नासिर हुसैन ने कहा कि एक समय जब इंग्लैंड दूसरी पारी में 7 विकेट पर 87 रन पर थी तो उस दौरान अश्विन को गेंदबाजी से हटा दिया गया।
इतना ही नहीं उस दौरान लगभग 1 घंटे तक अश्विन गेंदबाजी करने नहीं आए। कोहली का कप्तान के तौर पर लिया गया यह फैसला बिल्कुल गलत था। दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
नासिर हुसैन ने कहा कि भारत की हार का जिम्मेदारी कोहली को लेनी चाहिए। गौरतलब है कि सैम कुरेन ने गजब की बल्लेबाजी की और 63 रन की पारी खेलकर भारत के सामने 194 रनों का लक्ष्य रखने में अहम भूमिका निभाई।
गौरतलब है कि विराट कोहली के अलावा कोई दूसरा भारतीय बल्लेबाज पहले टेस्ट मैच में अर्धशतक नहीं जमा पाया। कोहली ने पहली पारी में 149 रन तो वहीं दूसरी पारी में 51 रन की संघर्ष भरी पारी खेली थी।