बड़ी खबर: विराट, शुभमन और शमी को ICC वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर के लिए किया गया शॉर्टलिस्ट
साल 2023 में कई भारतीय खिलाड़ियों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया और उनमें शुभमन गिल, विराट कोहली और मोहम्मद शमी जैसे नाम शामिल रहे और इन तीनों को इनके शानदार प्रदर्शन का ईनाम आईसीसी ने भी दिया है। आईसीसी ने शुभमन, विराट और शमी को 2023 में अपने शानदार प्रदर्शन के चलते आईसीसी वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर के लिए नामित किया है।
गिल, कोहली और शमी को डेरिल मिचेल से भी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ेगा, जो 50 ओवर के प्रारूप में और पिछले साल वर्ल्ड कप के दौरान न्यूजीलैंड के सितारों में से एक थे। वर्ल्ड कप 2023 अभियान के दौरान कोहली और शमी भारत के लिए स्टार रहे थे। कोहली सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी थे और शमी सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज के रूप में समाप्त हुए थे। इन दोनों के प्रदर्शन के चलते ही भारतीय टीम टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचने में सफल रही थी।
पिछले साल ही कोहली ने अपनी शानदार फॉर्म वापस हासिल की थी और पूरे वर्ल्ड कप के दौरान, भारतीय स्टार बल्लेबाज ने 11 पारियों में 95.62 के औसत और 90.3 के स्ट्राइक रेट के साथ रिकॉर्ड तोड़ 765 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने तीन शतक और छह अर्द्धशतक भी लगाए, सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ उनके शतक ने उन्हें 50 ओवर के प्रारूप में सर्वाधिक शतकों के सचिन तेंदुलकर के सर्वकालिक रिकॉर्ड को तोड़ने में मदद की।
Also Read: Live Score
जबकि वर्ल्ड कप के दौरान शमी भारत के आक्रमण के अगुआ थे। इस तेज गेंदबाज ने सात मैचों में 24 विकेट लिए थे। कुल मिलाकर, शमी ने वर्ष के दौरान 19 मैचों में 43 विकेट लिए। इनके अलावा 2023 में गिल अपनी असाधारण प्रतिभा और निरंतरता का प्रदर्शन करते हुए वनडे में क्रिकेट की सनसनी बनकर उभरे। युवा भारतीय बल्लेबाज ने भारत की वनडे टीम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और पूरे प्रारूप में पांच शतकों सहित प्रभावशाली 1584 रन बनाए, जिससे वो उस वर्ष 1500 रन का आंकड़ा पार करने वाले एकमात्र खिलाड़ी बन गए। उनका उच्चतम स्कोर 208 था, जिसमें 68.91 के उत्कृष्ट औसत और 105.7 के स्ट्राइक रेट का योगदान था।