'1 करोड़ की वेडिंग रिंग और मेहमानों पर 50 करोड़ का खर्च', कुछ ऐसी रही थी वीरुष्का की शादी

Updated: Sat, Dec 11 2021 15:28 IST
Cricket Image for '1 करोड़ की वेडिंग रिंग और मेहमानों पर 50 करोड़ का खर्च', कुछ ऐसी रही थी वीरुष्का (Image Source: Google)

टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान विराट कोहली और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा की शादी को आज यानि 11 दिसंबर को 4 साल पूरे हो गए हैं। यही कारण है कि सोशल मीडिया पर विरुष्का ट्रेंड कर रहा है, तो चलिए आज इस स्टार जोड़ी की शादी की सालगिरह के मौके पर हम आपको इनकी शादी से जुड़ा एक रोचक किस्सा बताते हैं, जिसे बेहद कम लोग जानते हैं। 

विराट और अनुष्का ने 11 दिसंबर 2017 को सेंट्रल इटली के टस्कनी में बने बोरगो रिजॉर्ट में डेस्टिनेशन वेडिंग की थी। ये बात बहुत कम लोग जानते हैं कि शायद ये रिजॉर्ट दुनिया का दूसरा सबसे महंगा रिजॉर्ट है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो इस शादी में तकरीबन 100 करोड़ रुपए खर्च हुए थे जिसमें से मेहमानों की खातिरदारी में ही सिर्फ 45 से 50 करोड़ रुपए तक खर्च हुए थे।

इसके अलावा ये बात भी बहुत कम लोग जानते हैं कि विराट ने अनुष्का को इस खास दिन पर 1 करोड़ रुपए की वेडिंग रिंग पहनाई थी। अगर आप ये सोच रहे हैं कि ये रिंग मामूली थी तो आप गलत हैं आपको बता दें कि इस रिंग के लिए विराट खुद ऑस्ट्रिया गए थे। इस डायमंड रिंग को यूरोप के मशहूर ज्वेलरी डिजाइनर ने बनाया था।

Also Read: Ashes 2021-22 - England vs Australia Schedule and Squads

विराट और अनुष्का के इस खास दिन पर Cricketnmore की पूरी टीम उन्हें बधाई देती है और उनके आने वाले दिनों के लिए शुभकामनाएं भी देती है। आपको बता दें कि हाल ही में विराट वनडे और टी-20 की कप्तानी छोड़ चुके हैं और अब वो सिर्फ टेस्ट फॉर्मैट में ही कप्तानी करेंगे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें