विराट कोहली हुए चोटिल, जानिए श्रीलंका के खिलाफ पहला टी-20 मैच खेलेंगे या नहीं
5 जनवरी,नई दिल्ली। श्रीलंका के खिलाफ खेले जाने वाले पहले टी-20 इंटरनेशनल मैच से पहले टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली चोटिल हो गए। साथी खिलाड़ियों के साथ गुवाहटी के बारसपारा स्टेडियम में प्रैक्टिस के दौरान कोहली की उंगली में चोट लग गई।
कोहली को यह चोट प्रैक्टिस के दौरान कैच लेते हुए लगी, जिसके बाद वो काफी दर्द में दिखाई दिए। फिर भारतीय फिजीयो ने मैदान में आकर उनके हाथ पर मैजिक स्प्रे लगाया।
कोहली की चोट इतनी गंभीर नहीं लग रही है कि वो श्रीलंका के खिलाफ पहला टी-20 मैच ना खेल पाएं।
बता दें कि इस प्रैक्टिस सेशन में ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने हिस्सा नहीं लिया। लेकिन इसके पीछे का कारण चोट नहीं थी। एनडीटीवी स्पोर्ट्स के अनुसार जडेजा देरी से गुवाहटी पहुंचे और इसी कारण टीम के साथ प्रैक्टिस में हिस्सा नहीं ले सके।
इस सीरीज के लिए तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की वापसी हुई है। जो पीठ की चोट के कारण सितंबर 2019 से टीम इंडिया से बाहर चल रहे थे।