IND vs NZ: विराट कोहली ने रचा इतिहास, सिर्फ 19 रन बनाकर सौरव गांगुली-क्रिस गेल जैसे दिग्गजों को पछाड़ा

Updated: Sun, Feb 23 2020 11:42 IST
Twitter

23 फरवरी,नई दिल्ली। न्यूजीलैंड दौरे पर अब तक भारतीय कप्तान विराट कोहली का बल्ला शांत रहा है। वेलिंग्टन में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच की दोनों पारियों में कोहली फ्लॉप रहे। पहली पारी में उनके बल्ले से 2 औऱ दूसरी पारी में सिर्फ 19 रन निकले।

43 गेंदों में 3 चौकों की मदद से खेली गई इस 19 रन की पारी के दौरान ही कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में सौरव गांगुली और क्रिस गेल जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया। 

कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में इन दोनों दिग्गजों से आगे निकल गए हैं। इस मैच को मिलाकर उनके 85 टेस्ट मैचों में 7223 रन हो गए हैं। वहीं गांगुली ने भारत के लिए 133 टेस्ट मैचों में 7212 रन और गेल ने वेस्टइंडीज के लिए 103 टेस्ट में 7214 रन बनाए थे। 

भारत के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने के मामले में अब कोहली से आगे सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, सुनील गावस्कर,वीवीएस लक्ष्मण और वीरेंद्र सहवाग जैसे दिग्गज बल्लेबाज ही हैं।   
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें