आउट ऑफ फॉर्म विराट कोहली बने इंग्लैंड के लिए सिरदर्द, नॉकआउट मैचों का रिकॉर्ड है बेमिसाल

Updated: Thu, Jun 27 2024 17:40 IST
Image Source: Google

विराट कोहली टी-20 वर्ल्ड कप के इतिहास में भारत के लिए एक बेहतरीन बल्लेबाज रहे हैं और इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल मुकाबले में एक बार फिर उनकी भूमिका अहम होने वाली है। टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में कोहली का प्रदर्शन अब तक काफी खराब रहा है और टूर्नामेंट में खेले गए छह मैचों में उनके बल्ले से सिर्फ 66 रन निकले हैं जिसमें दो डक भी शामिल हैं और उनका स्ट्राइक रेट भी महज 100 का रहा है।

मौजूदा टूर्नामेंट में इन खराब आंकड़ों के बावजूद इंग्लिश टीम विराट कोहली से घबराई हुई है और इस घबराहट का कारण है विराट कोहली का टी-20 वर्ल्ड कप के नॉकआउट मैचों का उनका रिकॉर्ड, विराट का नॉकआउट मैचों में रिकॉर्ड काफी शानदार रहा है और वो जब भी सेमीफाइनल या फाइनल में खेले हैं उनके बल्ले से अर्द्धशतक तो निकला ही है।

कोहली अब तक टी-20 वर्ल्ड कप इतिहास में चार नॉकआउट मैचों का हिस्सा रहे हैं और उनमें से प्रत्येक पारी में उन्होंने एक अर्धशतक बनाया है। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 89 रन रहा है, जो उन्होंने 2016 के सेमीफाइनल में वेस्टइंडीज के खिलाफ बनाया था। नॉकआउट मैच में उनका आखिरी प्रदर्शन 2022 में एडिलेड में इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में था, जहां कोहली ने 40 गेंदों में 50 रन बनाए थे। हालांकि, भारत को उस मैच में 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था।

टी-20 वर्ल्ड कप नॉकआउट मैचों में विराट कोहली के आंकड़े-

(1) 44 गेंदों पर नाबाद 72 रन बनाम दक्षिण अफ्रीका, सेमीफाइनल, 2014, मीरपुर

(2) 58 गेंदों पर 77 रन बनाम श्रीलंका, फाइनल, 2014, मीरपुर

(3) 47 गेंदों पर नाबाद 89 रन बनाम वेस्टइंडीज, सेमीफाइनल, 2016, मुंबई

(4) 40 गेंदों पर 50 रन बनाम इंग्लैंड, सेमीफाइनल, 2022, एडिलेड।

Also Read: Akram ‘hopes’ Indian Team Will Travel To Pakistan For 2025 Champions Trophy

इन आंकड़ों को देखने के बाद इंग्लिश टीम के खेमे में हड़कंप मचना लाज़मी है क्योंकि वो भी जानते हैं कि विराट कोहली बेशक टूर्नामेंट में बड़ी पारी नहीं खेल पाए हैं लेकिन उनके जैसे खिलाड़ी बड़े मैचों में ही डिलीवर करना पसंद करते हैं और क्या पता वो सेमीफाइनल में ही पूरे टूर्नामेंट की कसर पूरी कर दें।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें