VIDEO: विराट कोहली ने DRS लेकर बदला माहौल, लिविंगस्टोन के उड़ गए होश

Updated: Thu, Apr 20 2023 20:42 IST
Image Source: Google

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के 27वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने पंजाब किंग्स को 24 रनों से हराकर टूर्नामेंट में अपनी तीसरी जीत हासिल कर ली है। 6 मैचों में 3 जीत और 3 हार के साथ आरसीबी की टीम अंक तालिका में पांचवें स्थान पर पहुंच गई है जबकि पंजाब किंग्स की टीम भी 6 मैचों में 3 जीत और 3 हार के साथ सातवें स्थान पर खिसक गई है। 

पंजाब के लिए हार की वजह उनकी बल्लेबाजी रही। इस मैच में पंजाब के धाकड़ बल्लेबाज लियाम लिविंगस्टोन भी वापसी कर रहे थे लेकिन उनकी वापसी पंजाब के लिए काफी बुरी रही और वो सिर्फ 2 रन बनाकर आउट हो गए। हालांकि, वो जिस तरह से आउट हुए वो नजारा देखने लायक था। दरअसल, अंपायर ने लिविंगस्टोन को आउट नहीं दिया था लेकिन विराट कोहली ने आखिरी सेकेंड में रिव्यू लेकर पासा पलट दिया।

ये घटना पंजाब की पारी के चौथे ओवर में देखने को मिली जब मोहम्मद सिराज की दूसरी गेंद पर लिविंगस्टोन ने आगे बढ़कर शॉट लगाने की कोशिश की लेकिन वो गेंद पूरी तरह से मिस कर गए और जैसे ही गेंद उनके पैड्स पर लगी आरसीबी के खिलाड़ियों ने अपील कर दी। हालांकि, अंपायर ने लिविंगस्टोन को नॉटआउट दे दिया।

विराट कोहली का DRS देखने के लिए क्लिक करें

Also Read: IPL T20 Points Table

इसके बाद कोहली ने सिराज और कार्तिक से बातचीत की और आखिरी सेकेंड में डीआरएस लेने का फैसला किया। लिविंगस्टोन को लग रहा था कि वो आगे बढ़े थे इसलिए शायद वो बच जाएंगे लेकिन जब रिप्ले में दिखाया गया तो पता चला कि लिविंगस्टोन विकेटों के सामने पाए गए हैं और उन्हें पवेलियन वापस जाना पड़ा। जैसे ही लिविंगस्टोन को आउट दिया गया उनके होश उड़ चुके थे जबकि डगआउट में बैठे फाफ डु प्लेसिस का रिएक्शन भी देखने लायक था।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें