दोहरा शतक जड़ने के बाद विरोट कोहली के लिए आई बड़ी खुशखबरी

Updated: Sat, Jul 23 2016 17:21 IST
दोहरा शतक जड़ने के बाद विरोट कोहली के लिए आई बड़ी खुशखबरी ()

 23 जुलाई,दुबई (CRICKETNMORE)। विदेशी धरती पर पहला दोहरा शतक जड़ने वाले पहले भारतीय कप्तान बने विराट कोहली के लिए एक औऱ अच्छी खबर आई है। विराट आईसीसी द्वारा जारी की गई ताजा टी20 रैकिंग में नंबर एक पर बने हुए हैं। शुक्रवार को जारी की गई आईसीसी रैकिंग में कोहली 837 अंकों के साथ टी-20 के किंग बने हुए और उन्होंने पहला स्थान कायम रखा है। कोहली के बाद दूसरे नंबर ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज आरोन फिंच है। क्रिकेट के मैदान पर घटा यह अजीबो- गरीब घटना, देखिए वीडियो

फिंच के 803 अंक हैं। अफगानिस्तान के विस्फोटक बल्लेबाज़ मोहम्मद शहज़ाद भी टॉप-10 में जगह बनाने में कामयाब रहे हैं। न्यूज़ीलैंड के सलामी बल्लेबाज़ मार्टिन गुप्टिल 754 अंको के साथ तीसरे स्थान पर हैं। कोहली को झटका, गर्लफ्रेंड अनुष्का शर्मा ने किसी और से की सगाई

जिम्बाब्वे दौरे पर शानदा प्रदर्शन के बाद भारती बल्लेबाज लोकेश राहुल, केदार जाधव और मंदीप सिंह की रैंकिंग में भी सुधार आया है। वहीं भारत-जिम्बाब्वे टी-20 सीरीज में भारत के खिलाफ धुआंधार अर्धशतक जड़ने वाले ज़िम्बाब्वे के ऑलराउंडर एल्टन चिगुम्बुरा को 11 अंको का फ़ायदा हुआ है, वह अब 41वें पायदान पर आ गए हैं।

देखें आईसीसी रैकिंग में टॉप 10 खिलाड़ी रैंक बल्लेबाज

1 विराट कोहली ( 837 अंक)

2 आरोन फिंच (803 अंक)

3. मार्टिन गुप्टिल ( 754 अंक)

4. जो रूट ( 750 अंक)

5. फाफ डु प्लेसिस ( 741 अंक)

6. केन विलियमसन ( 719 अंक)

7 एलेक्स हेल्स (713 अंक)

8. क्रिस गेल ( 696 अंक)

9 मोहम्द शहजाद (674 अंक)

10 शेन वॉटसन (664 अंक)

फोटोृ ट्विटर

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें