INDvAUS: विराट कोहली और स्टीव स्मिथ के बीच एक दूसरे से बेहतर करने की छिड़ेगी जंग
23 फरवरी से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 टेस्ट मैचों की सीरीज का शुभारंभ होगा। ऐसे में क्रिकेट फैन्स एक कड़े महामुकाबला की उम्मीद कर रहे हैं। एक तरफ जहां ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत की धरती पर उनको हराने की हरसंभव कोशिश करेगा तो वहीं कोहली की टीम कंगारूओं पर विजय श्री का स्वाद चखने के लिए बेताब नजर आर रही है।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का पूरा कार्यक्रम
आगामी भारत- ऑस्ट्रेलिया सीरीज में वैसे तो कई खिलाडियों के बीच जंग देखने को मिलेगी लेकिन सबसे बड़ी और खास जंग दोनों कप्तानों के बीच देखने को मिल सकती है।
भारतीय कप्तान विराट कोहली औऱ ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ इस बड़े टूर्नामेंट में खुद को साबित करने के लिए भी एक दूसरे के खिलाफ मैदान पर उतरेगें।
आईए नजर डालते हैं दोनों के अभी तक के परफॉर्मेंस पर..►
विराट कोहली की कप्तानी कैसी रही है..
विराट कोहली ने भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी साल 2014 मे संभाली थी। तब से कोहली की कप्तानी में भारत ने 23 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें भारत की टीम को 15 मैचों में जीत 2 टेस्ट मैचों में हार और 6 टेस्ट मैच ड्रा पर खत्म हुआ है।
कोहली की कप्तानी में भारत की टीम ने 19 टेस्ट मैचों में नहीं हारने का खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। कोहली की कप्तानी बेहद ही दिलचस्प है और हर समय कोहली मैदान पर दूसरी टीमों पर हावी होने के बारे मे सोचते रहते हैं।
स्टीव स्मिथ की कप्तानी कैसी रही है अबतक►
स्टीव स्मिथ की कप्तानी:
भारत के खिलाफ भारत में टेस्ट मैच खेलना किसी भी टीम के लिए आसान नहीं होता है। ऐसे में आगामी 4 टेस्ट मैच में स्टीव स्मिथ की कप्तानी कैसी रहेगी सभी क्रिकेट पंडितों की नजर रहेगी।आपको बता दें कि कोहली की ही तरह स्टीव स्मिथ ने ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तानी साल 2014 में करनी शुरु करी थी।
जिसके बाद से स्मिथ ने अबतक 20 टेस्ट मैचों में कप्तानी की है और 11 में ऑस्ट्रेलिया को जीत दिलाई है तो 5 टेस्ट मैच में हार का सामना करना पड़ा है।
4 टेस्ट मैच ड्रा पर खत्म हुए हैं। कप्तानी स्टाइल की बात की जाए को स्मिथ मैदान पर कोहली की अपेक्षा उतने अग्रसिव तो नहीं रहते हैं लेकिन अपनी फील्डिंग और रणनीति में विरोधी टीमों के पछाड़ने की हर संभव कोशिश करते हैं। भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में विराट और स्टीव के बीच कप्तान के एक दूसरे से बेहतर होने की जंग शुरु होगी।
टेस्ट में बल्लेबाजी में कौन मारेगा बाजी, कोहली या स्टीव स्मिथ►
विराट कोहली:
विराट कोहली के टेस्ट आंकड़ों की बात की जाए तो कोहली के नाम इस समय 54 टेस्ट मैचों में 4451 रन 51.54 के औसत के साथ दर्ज हैं। टेस्ट क्रिकेट में कोहली का सर्वोच्च स्कोर 235 दर्ज है और साथ ही टेस्ट क्रिकेट मे कोहली ने 16 शतक, 14 अर्धशतक और सबसे खास बात ये है कि कोहली के बल्ले से अबतक टेस्ट क्रिक ट में 4 दोहरे शतक लग चुके हैं।
कोहली ने होम सीजन में कमाल की बल्लेबाजी की है और भारत के तरफ से एक होम सीजन में सर्वाधिक रन बनानें का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर रखा है। ऐसे में शानदार फॉर्म में चल रहे कोहली ऑस्ट्रेलिया के लिए बड़ा सिर दर्द साबित हो सकते हैं।
स्टीव स्मिथ: टेस्ट क्रिकेट में►
स्टीव स्मिथ:
टेस्ट क्रिकेट में स्मिथ ने अबतक 50 टेस्ट खेलते हुए 4752 रन बना लिए हैं। टेस्ट मैचों में स्मिथ का बल्लेबाजी औसत 60.15 का है। स्मिथ ने नाम टेस्ट मैचों में अबतक 17 शतक और 20 अर्धशतक दर्ज है।
स्टीव स्मिथ दोहरा शतक जमाने के मामले में कोहली से पीछे हैं और स्मिथ के नाम केवल 1 दोहरा शतक है। भारत के खिलाफ स्मिथ यदि अपने फॉर्म में बने रहे तो भारत के लिए मुश्किल खड़ा कर सकते हैं।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कोहली का परफॉर्मेंस टेस्ट में:►
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कोहली का परफॉर्मेंस टेस्ट में:
12 टेस्ट, 1276 रन, 6 शतक , 3 अर्धशतक, औसत 60, सर्वोच्च स्कोर169
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया में कोहली:
8 टेस्ट, 992 रन, 5 शतक, 2 अर्धशतक, औसत 62
भारत के खिलाफ स्टीव स्मिथ का परफॉर्मेंस टेस्ट में►
भारत के खिलाफ स्टीव स्मिथ का परफॉर्मेंस टेस्ट में:
6 टेस्ट, 930 रन, 4 शतक, 3 अर्धशतक, औसत 93.00, सर्वोच्च स्कोर 192
भारतके खिलाफ भारत में स्मिथ
2 टेस्ट, 161 रन, 1 अर्धशतक, औसत 40
ऐसे में देखना होगा विराट कोहली और स्मिथ में कौन एक दूसरे पर इस सीरीज में हावी रहता है। क्रिकेट फैन्स के लिए दोनों के बीच दिलचस्प मुकाबला देखने को मिलने वाली है।
विशाल भगत