लंदन की सड़कों पर घूमते नजर आए विराट कोहली, साथ में दिखे अनुष्का और वामिका

Updated: Tue, Jul 12 2022 16:46 IST
Virat Kohli with daughter vamika

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली और कैमरे का वो ही रिश्ता है जो सूर्य और रोशनी का है। विराट कोहली जहां-जहां चलते हैं उनके पीछे-पीछे कैमरा अपने आप ही पहुंच जाता है। इस बीच विराट कोहली से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है जिसमें वो अपने परिवार यानी पत्नी बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और बेटी वामिका के साथ नजर आ रहे हैं। विराट कोहली का ये वीडियो काफी ज्यादा क्यूट हैं जिसमें विराट बेबी वामिका के साथ नजर आ रहे हैं।

वीडियो में विराट कोहली काली टीशर्ट में काफी स्टाइलिश लग रहे हैं वहीं अनुष्का शर्मा भी कैप पहने हुए बला की खूबसूरत लग रही हैं। इस वीडियो में वामिका का चेहरा नहीं नजर आ रहा है। हालांकि, पापा कोहली के साथ वामिका बड़े ही शान से अपने झूले में बैठी हुई हैं ऐसा मालूम पड़ता है।

बता दें कि विराट कोहली और अनुष्का शर्मा को सोशल मीडिया के माध्यम से फैंस से अपील करते हुए कई बार सुना जा चुका है कि उनकी बेटी वामिका की तस्वीर या वीडियो ना लिया जाए। विराट कोहली हाल ही में पिता बने हैं। साउथ अफ्रीका के खिलाफ एक मैच के दौरान वामिका की तस्वीर और वीडियो जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।

यह भी पढ़ें: धोनी मदद करके किसी को नहीं बताते, चुपचाप करवाई पड़ोसी के घर की मरम्मत

सवालों के घेरे में हैं विराट कोहली: मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक विराट कोहली की कमर में चोट लगी है और वह भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले पहले वनडे से बाहर हो सकते हैं। विराट कोहली लंबे समय से इंटरनेशनल क्रिकेट में कोई बड़ी पारी नहीं खेल सके हैं। विराट फिलहाल सवालों के घेरे में है क्योंकि उनका बल्ला खामोश है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें