अनुष्का के साथ भजन-कीर्तन में पहुंचे विराट कोहली, लंदन में जपा कृष्णा का नाम

Updated: Sat, Jul 16 2022 16:24 IST
Virat Kohli and Anushka Sharma

विराट कोहली के बल्ले से शतक निकले 2 साल से ज्यादा का समय बीत चुका है। विराट कोहली का बैड पेच खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है। टी-20, वनडे और टेस्ट क्रिकेट हर फॉर्मेट में विराट कोहली फ्लॉप पर फ्लॉप साबित हो रहे हैं। रन ना बना पाने के चलते विराट कोहली निराश हैं और मैदान में उनके चेहरे पर निराशा भी साफ झलकती है। विराट कोहली फॉर्म में लौट आए इसलिए उनके फैंस जमकर पूजा पाठ कर रहे हैं। इस बीच विराट कोहली को भी लंदन में अनुष्का शर्मा संग भजन-कीर्तन के कार्यक्रम में सम्मिलित होते हुए देखा गया।

कृष्णा दास द्वारा आयोजित किया था कार्यक्रम: विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के भजन-कीर्तन में सम्मिलित होने की तस्वीरें सामने आई हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो लंदन के यूनियन चापेल में ये कार्यक्रम 14-15 जुलाई को आयोजित किया गया था। भक्ति गीतों के मशहूर गायक कृष्णा दास द्वारा इस कार्यक्रम को आयोजित किया गया। 

बड़े ही ध्यान से बातों को सुनता नजर आया ये सेलिब्रिटी कपल: तस्वीर में विराट कोहली बड़े ही ध्यान से कृष्णा दास के प्रमुख शिष्य की बातों को सुनते हुए नजर आ रहे हैं। उम्मीद है कि भजन-कीर्तन में सम्मिलित होने के बाद विराट कोहली के मन को शांति मिलेगी और जल्द ही उनके बल्ले से 71वां शतक निकलेगा।

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा हो चुके हैं ट्रोल: विराट कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा कुछ वक्त पहले सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल हुए थे। दीवाली के पावन अवसर पर कोहली और अनुष्का ने लोगों से पटाखे ना जलाने की अपील की थी जिसके बाद ये सेलिब्रिटी कपल फैंस के निशाने पर आ गया था।

यह भी पढ़ें: जबसे ये मोदी PM बना है तबसे दिक्कतें हुई हैं, विराट कोहली नहीं देगा बाबर आजम को जवाब

इंग्लैंड सीरीज पर हुए फ्लॉप: विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ टी-20, वनडे और पांचवे टेस्ट मैच में फ्लॉप रहे हैं। पहला वनडे मिस करने के बाद दूसरा वनडे खेलने उतरे विराट महज 16 रन ही बना सके थे। रविवार को भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मुकाबला खेला जाना है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें